
Rahul Gandhi in Nawada: नवादा में मंगलवार को कांग्रेस की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के दौरान अफरातफरी का माहौल बन गया. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव को ले जा रही गाड़ी अचानक सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी से टकरा गई. घटना में जवान घायल हो गया, हालांकि गनीमत रही कि अब वह खतरे से बाहर है.
यात्रा के बीच हुआ हादसा
इसे भी पढ़ें-उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्ष की एंट्री, सुदर्शन रेड्डी होंगे चुनौती का चेहरा, खरगे ने किया ऐलान
#WATCH बिहार: आज नवादा में 'मतदाता अधिकार यात्रा' की सुरक्षा में तैनात एक पुलिसकर्मी को कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी और RJD नेता तेजस्वी यादव को ले जा रहे वाहन ने टक्कर मार दी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 19, 2025
पुलिसकर्मी को वहां मौजूद अन्य सुरक्षाकर्मियों ने निकाला और विपक्ष के नेता राहुल गांधी… pic.twitter.com/IFQUMEqwUJ
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव का काफिला भीड़ के बीच से गुजर रहा था. इसी दौरान अफरा-तफरी में एक सुरक्षाकर्मी वाहन की चपेट में आ गया. घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य जवानों ने तुरंत घायल पुलिसकर्मी को बाहर निकालकर प्राथमिक इलाज कराया.
राहुल गांधी ने पूछा हालचाल
हादसे की जानकारी मिलते ही राहुल गांधी खुद मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी से बात की. उन्होंने सुरक्षा अधिकारियों को निर्देश दिया कि उसे तुरंत अस्पताल ले जाकर बेहतर इलाज मुहैया कराया जाए. राहुल ने कहा कि लोकतांत्रिक आंदोलन की सुरक्षा में जुटे पुलिसकर्मी सम्मान और सुरक्षा के हकदार हैं.
यात्रा और सुरक्षा पर सवाल
इसे भी पढ़ें-बिहार में 539 करोड़ से बनेगी फोरलेन, नीतीश कैबिनेट में 16 एजेंडों पर मुहर
कांग्रेस की यह ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ फिलहाल बिहार के अलग-अलग जिलों से गुजर रही है. बड़ी भीड़ उमड़ने के कारण कई बार सुरक्षा पर अतिरिक्त दबाव बन रहा है. नवादा की इस घटना ने सुरक्षा इंतजामों को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. हालांकि राहत की बात यह रही कि घायल जवान को समय रहते इलाज मिला और अब वह सुरक्षित है.
इसे भी पढ़ें-
रामदास सोरेन की विरासत संभालेगा बेटा सोमेश!, कौन लेगा राज्यसभा में शिबू सोरेन का स्थान?
शिबू सोरेन का अस्थि विसर्जन कर रांची लौटे CM हेमंत, लंबे शोक के बाद दिखी मुस्कान
बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड