Featured Image

Patna News : बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने प्रदेश के विभिन्न विद्यालयों में पर्यावरण जागरूकता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से हरित विद्यालय प्रतियोगिता का आयोजन किया. इस प्रतियोगिता में कुल 22 विद्यालयों ने भाग लिया.

प्रतियोगिता में पहला स्थान केंद्रीय विद्यालय, कंकड़बाग को छात्रों द्वारा साइकिल से विद्यालय आने की पहल के लिए दिया गया. दूसरा स्थान दिल्ली पब्लिक स्कूल को एयर कंडीशनर का उपयोग न करने के प्रयास हेतु प्राप्त हुआ. तीसरे स्थान पर आर्मी पब्लिक स्कूल, दानापुर कैंट को रखा गया, जिसे जीरो वेस्ट मैनेजमेंट के लिए सम्मानित किया गया. वहीं, चौथा स्थान सेंट माइकल हाई स्कूल को मिला और पांचवां स्थान नोट्रेडेम एकेडमी, पाटलिपुत्र कॉलोनी को बायोगैस संयंत्र स्थापित करने की वजह से प्राप्त हुआ.

पुरस्कार वितरण और प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गर्दनीबाग स्थित बापू टावर में किया गया. इस अवसर पर बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डी.के. शुक्ला और सदस्य सचिव नीरज नारायण ने विजेता विद्यालयों को सम्मानित किया. कार्यक्रम में शामिल वैज्ञानिक डॉ. नवीन कुमार ने सभी से अपील की कि हर रविवार को नो हॉर्न डे के रूप में मनाया जाए. उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का आभार भी व्यक्त किया.

इसे भी पढ़ें- मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का शुभारंभ; जानिए महिलाओं को कितनी राशि मिलेगी

अन्य संबंधित खबरें: