Featured Image

Bhagalpur News: जोगसर थाना क्षेत्र के दीपनगर निवासी एक टोटो चालक ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय सुभाष कुमार सिंह के रूप में हुई है, जो मूल रूप से वैशाली जिले का रहने वाला था और फिलहाल अपनी पत्नी और बेटे के साथ खरमनचक में रह रहा था. सुभाष की हालत बिगड़ने पर शनिवार देर शाम जेएलएनएमसीएच मायागंज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान देर रात उसकी मौत हो गई.

जेएलएनएमसीएच में इलाज के दौरान तोड़ा दम

अचेतावस्था में सुभाष को अस्पताल पहुंचाया गया था. रविवार को बरारी कैंप ओपी की पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने मृतक की पत्नी लक्ष्मी कुमारी का बयान दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

न सुसाइड नोट मिला, न कोई पारिवारिक विवाद

परिजनों ने बताया कि सुभाष पढ़ा-लिखा नहीं था, इसलिए कोई सुसाइड नोट नहीं मिला. जिस वक्त उसने जहरीला पदार्थ खाया, उस समय पत्नी ब्यूटी पार्लर में काम कर रही थी और उनका आठ साल का बेटा ननिहाल में था. परिजनों के अनुसार, सुभाष लंबे समय से नशे का आदी था और हाल के दिनों में उसकी हालत और बिगड़ती जा रही थी.

बहनोई ने दी पूरी जानकारी

सुभाष के साले ने बताया कि शनिवार शाम पांच बजे बहन ने फोन पर बताया कि सुभाष की तबीयत बिगड़ गई है. जब वह मौके पर पहुंचा तो सुभाष बरामदे के पास बेसुध पड़ा था. तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच सकी. सुभाष की मौत के कारणों को लेकर परिवार असमंजस में है. किसी प्रकार के झगड़े या तनाव से परिजनों ने इनकार किया है.

इसे भी पढ़ें-
अन्य संबंधित खबरें: