Featured Image

Bhagalpur News : भागलपुर नगर निगम की हालिया निविदा को लेकर बवाल खड़ा हो गया है. वार्ड संख्या 25 के पार्षद गोविंद बनर्जी ने आरोप लगाया है कि इस बार योजनाओं की राशि का बंटवारा संतुलित तरीके से नहीं किया गया. उनका कहना है कि कहीं केवल 40 लाख रुपये की योजना दी गई है, तो किसी वार्ड में एक करोड़ से अधिक राशि की परियोजनाएं जोड़ दी गई हैं.

पार्षद ने याद दिलाया कि निगम की सामान्य समिति की बैठक में पहले यह सहमति बनी थी कि हर वार्ड को 40-40 लाख की योजनाएं मिलेंगी. उनके अनुसार, यदि किसी इलाके में बड़े स्तर की परियोजना की जरूरत थी, तो उसके लिए राज्य सरकार की विशेष योजनाएं, बुडको या डूडा जैसी एजेंसियां जिम्मेदार होतीं. लेकिन निगम की आम योजनाओं से किसी एक क्षेत्र को अतिरिक्त लाभ देना सही नहीं है.

उन्होंने मेयर पर भी निशाना साधा और कहा कि जानबूझकर कुछ वार्डों की अनदेखी की जा रही है. उन्होंने चुनौती दी कि अगर कोई यह मानता है कि उनके वार्ड में काम पूरा हो चुका है तो मौके पर आकर खुद देख ले. अगर वास्तव में कोई कार्य बाकी न मिले, तो वे अपने वार्ड के लिए योजना की मांग छोड़ देंगे.

गोविंद बनर्जी ने चेतावनी दी कि जब तक सभी वार्डों को बराबर राशि का आवंटन नहीं किया जाता, वे आंदोलन का रास्ता अपनाएंगे. साथ ही उन्होंने निविदा को तत्काल रद्द करने की भी मांग उठाई.

इसे भी पढ़ें-

101 करोड़ से चौड़ी होगी भागलपुर-अगरपुर सड़क, 4 नवंबर को खुलेगी बिड

रंगरा के सधुआ चापर में बेहतर होगी पेयजल व्यवस्था, 57 लाख की योजना को मिली मंजूरी

माउंट असीसी स्कूल में सजा ओणम पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक भोज बना आकर्षण

भागलपुर में बनेगा नाला सहित दो सड़कें, 51.76 लाख से होगा निर्माण

विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

अन्य संबंधित खबरें: