Featured Image

Bhagalpur News : भागलपुर जिले के रंगरा प्रखंड के सधुआ चापर पंचायत के वार्ड संख्या 11, 12 और 14 में पेयजल संकट दूर करने के लिए लोक अभियंत्रण विभाग (पीएचइडी) ने 57 लाख 23 हजार 200 रुपये खर्च करने की स्वीकृति दी है. इस राशि से मिनी पाइप्ड वार्ड सप्लाई योजना के तहत जल वितरण व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा.

योजना को लागू करने के लिए विभाग ने एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इसके लिए निविदा आमंत्रित की जा चुकी है. 25 सितंबर को तकनीकी बोली खोली जाएगी. इसके बाद योग्य कंपनियों की वित्तीय निविदा पर निर्णय लेकर अंतिम एजेंसी तय की जाएगी.

तीन महीने में पूरा करना होगा काम

जिस एजेंसी को काम सौंपा जाएगा, उसे तीन महीने के भीतर परियोजना पूरी करनी होगी. साथ ही, पांच वर्षों तक जलापूर्ति प्रणाली का नियमित रख-रखाव करना भी अनिवार्य होगा. इससे परियोजना की गुणवत्ता बनी रहेगी और ग्रामीणों को लंबे समय तक निर्बाध जलापूर्ति मिलती रहेगी.

ग्रामीणों को बड़ी राहत

इस योजना के लागू होने से तीनों वार्डों के परिवारों को सबसे बड़ी राहत मिलेगी. अब तक पानी की कमी से जूझ रहे घरों में पाइपलाइन के जरिए स्वच्छ पेयजल पहुंच सकेगा. ग्रामीणों का कहना है कि यह पहल उनकी वर्षों पुरानी समस्या का स्थायी समाधान बनेगी.

इसे भी पढ़ें-

माउंट असीसी स्कूल में सजा ओणम पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक भोज बना आकर्षण

भागलपुर में बनेगा नाला सहित दो सड़कें, 51.76 लाख से होगा निर्माण

विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण

अन्य संबंधित खबरें: