- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

Bhagalpur News : भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली होते हुए गोराडीह तक जाने वाली सड़क को चौड़ा और मजबूत बनाने की दिशा में कदम बढ़ा दिया गया है. पथ निर्माण विभाग ने इसके लिए निविदा जारी कर दी है. करीब 17.75 किलोमीटर लंबी इस सड़क के निर्माण पर 101.56 करोड़ रुपये खर्च होंगे. परियोजना को सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड (सीआरआइएफ) से मंजूरी मिली है.
4 नवंबर को खुलेगी तकनीकी बिड
विभाग की ओर से जारी टेंडर के मुताबिक इच्छुक एजेंसियां 3 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगी. 14 अक्टूबर को प्री-बिड मीटिंग होगी और 4 नवंबर को तकनीकी प्रस्ताव खोला जाएगा. उसके बाद योग्य एजेंसियों की वित्तीय बोली पर निर्णय लिया जाएगा और चयनित कंपनी को वर्क ऑर्डर सौंपा जाएगा. अनुमान है कि अगर प्रक्रिया समय पर पूरी हो गई, तो सड़क निर्माण का काम नये साल से पहले शुरू हो सकता है.
दो साल में सड़क निर्माण, पांच साल रखरखाव की जिम्मेदारी
निर्माण एजेंसी को यह परियोजना दो वर्ष के भीतर पूरी करनी होगी. साथ ही, सड़क तैयार होने के बाद अगले पांच वर्षों तक उसके रखरखाव की जिम्मेदारी भी उसी पर होगी. इससे न केवल सड़क की गुणवत्ता बनी रहेगी बल्कि यात्रियों को सुरक्षित और बेहतर सुविधा भी मिलती रहेगी.
इसे भी पढ़ें-रंगरा के सधुआ चापर में बेहतर होगी पेयजल व्यवस्था, 57 लाख की योजना को मिली मंजूरी
ग्रामीणों और यात्रियों को मिलेगा लाभ
टू-लेन सड़क बनने से भागलपुर से कोतवाली तक की यात्रा आसान और सुरक्षित हो जाएगी. अभी जहां कई हिस्सों में सड़क सिंगल लेन है, वहीं चौड़ीकरण के बाद आवागमन तेज होगा और हादसों की संभावना कम होगी. ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय तक पहुंचने में समय बचेगा. किसानों और व्यापारियों को भी इसका सीधा फायदा मिलेगा क्योंकि कृषि उत्पाद और स्थानीय सामान आसानी से बाजार तक पहुंच सकेंगे. सड़क किनारे नये व्यवसाय और रोजगार के अवसर बनने की भी संभावना है. इस परियोजना से इलाके के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ें-
माउंट असीसी स्कूल में सजा ओणम पर्व, सांस्कृतिक कार्यक्रम और पारंपरिक भोज बना आकर्षण
भागलपुर में बनेगा नाला सहित दो सड़कें, 51.76 लाख से होगा निर्माण
विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण