Bhagalpur News: आज भागलपुर के 6 इलाकों में 8 घंटे बिजली कटौती, पहले से भर लें पानी

Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर शहर के छह प्रमुख इलाकों में सोमवार को आठ घंटे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी. यह निर्णय बिजली विभाग ने मेंटेनेंस कार्य के तहत लिया है, जिसमें पुराने और जर्जर खुले तारों को कवर्ड वायर से बदला जाएगा. मेंटेनेंस के दौरान सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली आपूर्ति पूरी तरह बंद रहेगी.

ये इलाके होंगे प्रभावित

बिजली कटौती का असर मुंदीचक डिक्सन मोड़ रोड, मुंदीचक एम बाजार के आसपास का क्षेत्र, मंदरोजा चौक से कोतवाली चौक के बीच स्थित सब्जी मंडी-1 और सब्जी मंडी-2, तथा मंदरोजा चौक के पास स्मार्ट बाजार इलाके में पड़ेगा. इन क्षेत्रों में दिनभर बिजली नहीं रहने से स्थानीय लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो सकती है.

खुले तार हटाकर लगाए जाएंगे कवर्ड वायर

सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि इन क्षेत्रों में पुराने खुले तार को हटाकर कवर्ड वायर बिछाने का कार्य किया जाएगा. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मेंटेनेंस के दौरान पूरी बिजली आपूर्ति बंद रखने का फैसला लिया गया है.

पेयजल संकट की आशंका, पहले से भर लें पानी

बिजली कटौती के कारण मोटर चालित जलापूर्ति बाधित हो सकती है, जिससे पेयजल संकट की स्थिति उत्पन्न हो सकती है. विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे पहले से ही पानी की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें ताकि असुविधा से बचा जा सके.

इसे भी पढ़ें-
अन्य संबंधित खबरें: