Site icon HelloCities24

Bhagalpur News: बबरगंज में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, महिला समेत 2 गिरफ्तार

लोहिया पुल की बदली जाएगी लाइट

लोहिया पुल की बदली जाएगी लाइट

Bhagalpur News: बबरगंज में ब्राउन शुगर तस्करी का भंडाफोड़, महिला समेत दो गिरफ्तार भागलपुर में नशे के कारोबार के खिलाफ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. बबरगंज थाना क्षेत्र के मड़वास्थान इलाके में की गई छापेमारी में पुलिस ने एक महिला समेत दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से भारी मात्रा में ब्राउन शुगर, नकदी और मोटरसाइकिल जब्त की गई है.

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

गिरफ्तार आरोपियों में मड़वास्थान निवासी फेकू यादव की पत्नी सीता देवी और महेशपुर निवासी आकाश कुमार उर्फ खट्टू पाल शामिल हैं. इनके पास से 76 ग्राम ब्राउन शुगर, 19,190 रुपये नकद और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. गुप्त सूचना पर सिटी डीएसपी वन और टू की निगरानी में गठित विशेष टीम ने छापेमारी की.

इलाके में पहले से चल रहा था अभियान

टीम बीते कुछ दिनों से क्षेत्र में नशे और चोरी-छिनतई की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए अभियान चला रही थी. इसी दौरान सूचना मिली थी कि मड़वास्थान इलाके में एक महिला ब्राउन शुगर की तस्करी कर रही है. सूचना की पुष्टि के बाद योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई की गई.

तस्करों से मिली अहम जानकारी

पूछताछ के दौरान दोनों तस्करों ने नशे के नेटवर्क से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं, जिनके आधार पर आगे की छापेमारी की जा रही है. मामले में बबरगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

छापेमारी में ये अधिकारी थे शामिल

छापेमारी टीम में बबरगंज थानाध्यक्ष रविशंकर कुमार, एसआई विशाल कुमार, प्रशांत कुमार, सिपाही राधिका कुमारी, संतोष कुमार और नितेश कुमार शामिल थे.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version