Home बिहार भागलपुर सिटी Bhagalpur News: भीषण गर्मी में 16 जून से खुलेगा स्कूल, अभिभावकों ने जताई चिंता

Bhagalpur News: भीषण गर्मी में 16 जून से खुलेगा स्कूल, अभिभावकों ने जताई चिंता

0
Bhagalpur News: भीषण गर्मी में 16 जून से खुलेगा स्कूल, अभिभावकों ने जताई चिंता
भीषण गर्मी में 16 जून से खुलेगा स्कूल

Bhagalpur News: भीषण गर्मी और चिलचिलाती धूप के बीच 16 जून से शहर के निजी स्कूल दोबारा खुलने जा रहे हैं. अभी तापमान लगातार 40 डिग्री सेल्सियस के पार बना हुआ है, ऐसे में छोटे बच्चों का स्कूल आना-जाना चिंता का कारण बन गया है.

अभिभावकों ने इसे लेकर नाराजगी जतायी है. कई लोगों ने प्रशासनिक कार्यालय में फोन कर गर्मी में बच्चों को स्कूल भेजने में हो रही परेशानी की जानकारी दी है. उनका कहना है कि इतनी तेज धूप और उमस में बच्चों की तबीयत खराब होने का खतरा बढ़ जाता है.

अभिभावकों की मांग है कि जब तक गर्मी कुछ कम नहीं होती, तब तक स्कूल खोलने के फैसले पर पुनर्विचार किया जाये. उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए फिलहाल छुट्टी बढ़ाई जाये.

इधर, सरकारी स्कूलों को लेकर जानकारी है कि वे 23 जून से खुलेंगे.

इसे भी पढ़ें-
Exit mobile version