Featured Image

Bhagalpur News : बीएसएनएल इम्प्लाइज यूनियन की ओर से संघ भवन में शुक्रवार को पूर्व संघ नेता स्व. रामानुग्रह प्रसाद सिंह की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में यूनियन के पदाधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे. सभी ने अपने प्रिय नेता को याद करते हुए श्रद्धा-सुमन अर्पित किया.

कर्मठ और अनुभवी नेता थे अनुग्रह बाबू

सभा को संबोधित करते हुए यूनियन के सर्किल सचिव प्रशांत सिंह ने कहा कि स्व. रामानुग्रह बाबू कर्मठ, अनुभवी और मृदुभाषी नेता थे. उनका चिंतन और मार्गदर्शन सदैव प्रेरणादायक रहा. आज उनकी कमी हम सभी बीएसएनएल कर्मचारियों को महसूस हो रही है.

पिता तुल्य अभिभावक थे

इसे भी पढ़ें-कोतवाली चौक पर जलापूर्ति पाइप की मरम्मत शुरू, डॉ. प्रीति शेखर ने लिया जायजा

वहीं जिला मंत्री अश्विनी कुमार ने कहा कि अनुग्रह बाबू हम सभी के लिए पिता तुल्य और अभिभावक की तरह थे. उनके सानिध्य से सभी साथियों को सदैव मजबूती मिलती रही. अब उनकी स्मृतियों और बताए गए मार्ग पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

यूनियन सदस्यों की रही उपस्थिति

श्रद्धांजलि सभा में संघ के कई पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे, जिनमें राजकुमार गुप्ता, नागेंद्र, सुमन यादव, दिवाकर सुमन, अमरनाथ झा, सुरेंद्र भागवत हेम्ब्रम, देवेंद्र जी, किरण देवी, रक्षित कुमार और ओम जी शामिल रहे. सभी ने स्व. रामानुग्रह बाबू को नमन करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की.

इसे भी पढ़ें-

मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना; हर परिवार की महिला को मिलेगा रोजगार शुरू करने का अवसर

पटना-कोलकाता गरीब रथ अब आरा जंक्शन से होगी शुरू, देखें रूट और टाइम टेबल

अन्य संबंधित खबरें: