Featured Image

Bhagalpur News : वित्तीय वर्ष 2024-25 की सुकर विकास योजना के अंतर्गत भागलपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों के चयनित लाभुकों के बीच सूकर का वितरण किया गया. इस योजना के तहत प्रत्येक लाभुक को दो मादा और एक नर सूकर उपलब्ध कराया गया.

किन-किन प्रखंडों में हुआ वितरण

  • पीरपैंती प्रखंड – 32 लाभुक
  • नवगछिया प्रखंड – 5 लाभुक
  • इस्माइलपुर प्रखंड – 2 लाभुक
  • जगदीशपुर प्रखंड – 3 लाभुक
  • नाथनगर प्रखंड – 8 लाभुक
  • अधिकारियों की मौजूदगी

वितरण कार्यक्रम में जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. अंजली कुमारी सिन्हा, अवर प्रमंडल पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सुधीर कुमार साहनी, प्रभारी सहायक कुक्कुट पदाधिकारी डॉ. संतोष कुमार, टीभीओ पीरपैंती डॉ. ललित विजय, टीभीओ नवगछिया डॉ. अर्चना समेत कई अधिकारी शामिल हुए.

ढोल-नगाड़ों से हुआ स्वागत

कार्यक्रम के दौरान प्रखंड पीरपैंती के राज गांव में अनुसूचित जनजाति समाज के ग्रामीणों ने परंपरागत ढोल-बाजे बजाकर पशु चिकित्सा पदाधिकारियों का स्वागत किया. वहीं, योजना का लाभ प्राप्त करने वाले ग्रामीणों ने सरकार के इस कदम पर हर्ष जताते हुए धन्यवाद दिया.

इसे भी पढ़ें-

दिल्ली में निकली 1180 प्राइमरी टीचर्स की भर्ती, 1.12 लाख रुपये तक वेतन, ऐसे करें आवेदन

AI भी नहीं छीन सकता ये नौकरियां! यहां अब भी चलता है इंसानी दिमाग का सिक्का

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

अन्य संबंधित खबरें: