PM मोदी पहुंचे शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने, हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े

Featured Image

Shibu Soren: दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने आज अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर से पूरे झारखंड में शोक की लहर है. दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में उनका पार्थिव शरीर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहुंचे. भावुक माहौल में पीएम ने परिजनों को सांत्वना दी. वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रोते-रोते टूट पड़े. इस दुखद घड़ी में पूरे राज्य में तीन दिनों के राजकीय शोक की घोषणा कर दी गई है.

गले लगाकर दी सांत्वना, पीएम भी हुए भावुक

दिशोम गुरु के निधन की सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सर गंगा राम अस्पताल पहुंचे. यहां उन्होंने शिबू सोरेन को पुष्पांजलि अर्पित की और परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया. इस दौरान एक भावुक दृश्य सामने आया, जब पीएम मोदी ने फूट-फूट कर रो रहे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गले लगाया और उन्हें संभालने की कोशिश की. बहू कल्पना सोरेन की आंखें भी आंसुओं से भर आईं. पीएम मोदी की आंखों में भी नमी देखी गई, जिससे यह क्षण और भी मार्मिक हो गया.

इसे भी पढ़ें-झारखंड ने खोया दिशोम गुरु शिबू सोरेन, 81 साल की उम्र में निधन, राज्य में शोक की लहर

लंबे समय से बीमार चल रहे थे दिशोम गुरु

शिबू सोरेन पिछले एक महीने से दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती थे. उन्हें 19 जून 2025 को किडनी संबंधी दिक्कतों के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान उन्हें ब्रेन स्ट्रोक भी आया, जिससे उनकी स्थिति और बिगड़ गई. डॉक्टर्स की टीम लगातार निगरानी में थी, लेकिन सोमवार सुबह करीब 7:45 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली. उनके निधन की खबर जैसे ही बाहर आई, पूरे झारखंड में मातम पसर गया.

तीन दिन का राजकीय शोक घोषित

राज्य सरकार ने दिशोम गुरु के सम्मान में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया है. इस दौरान सभी सरकारी कार्यक्रम रद्द रहेंगे और सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा. झारखंड में ही नहीं, पूरे देश में आदिवासी समाज और उनके अनुयायियों में गहरा दुख देखा जा रहा है. शिबू सोरेन का जाना केवल एक नेता का नहीं, बल्कि आदिवासी अस्मिता की एक सशक्त आवाज का जाना है.

इसे भी पढ़ें-

WhatsApp में धमाकेदार बदलाव! अब Instagram और Facebook से सीधे लगेगी प्रोफाइल फोटो, जानिए कैसे

भूकंप से पहले चेतावनी देगी आपकी स्मार्टवॉच; गूगल ला रहा नया अलर्ट फीचर

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

अन्य संबंधित खबरें: