Home राष्ट्रीय देखा आपने? मुंबई में सायरन बजा और लोग लेट गए, यह थी मॉक ड्रिल की तैयारी

देखा आपने? मुंबई में सायरन बजा और लोग लेट गए, यह थी मॉक ड्रिल की तैयारी

0
मॉक ड्रिल की तैयारी

Mock Drill Video: भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में किए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद, गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार आज देशभर के संवेदनशील क्षेत्रों में हाई अलर्ट घोषित करते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. इस राष्ट्रव्यापी अभ्यास का उद्देश्य परमाणु ऊर्जा संयंत्रों, सैन्य अड्डों, तेल रिफाइनरियों और जलविद्युत परियोजनाओं जैसे महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा तैयारियों का आकलन करना था.

मुंबई में सायरन बजा, नागरिकों ने लिया प्रशिक्षण

मायानगरी मुंबई के क्रॉस मैदान में भी गृह मंत्रालय के निर्देशों का पालन करते हुए मॉक ड्रिल आयोजित की गई. जारी किए गए वीडियो में सायरन की आवाज सुनते ही लोगों को तुरंत जमीन पर लेटकर अपने कानों को हाथों से बंद करते हुए देखा गया. इसके अतिरिक्त, मॉक ड्रिल में घायलों को प्राथमिक उपचार देने का भी प्रशिक्षण दिया गया.

दिल्ली में 55 स्थानों पर सुरक्षा एजेंसियों का अभ्यास

इसे भी पढ़ें-

राजधानी दिल्ली में आज सुरक्षा एजेंसियों ने अपनी तत्परता का प्रदर्शन करते हुए कनॉट प्लेस, खान मार्केट और चांदनी चौक समेत 55 विभिन्न स्थानों पर मॉक ड्रिल की. इस दौरान हवाई हमलों, आग लगने की घटनाओं और बचाव अभियानों जैसे काल्पनिक परिदृश्यों का अभ्यास किया गया. सुरक्षा कर्मियों ने आम नागरिकों को ऐसी आपात स्थितियों में बचाव के तरीकों से भी अवगत कराया.

हरियाणा में ‘ऑपरेशन ब्लैकआउट’ और मॉक ड्रिल

हरियाणा में भी सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के उद्देश्य से मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. राज्य के मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस अभ्यास की तैयारियों का जायजा लिया. पूरे राज्य के सभी 22 जिलों में शाम 4:00 बजे मॉक ड्रिल शुरू हुई. इस अभ्यास के हिस्से के रूप में, आम जनता से शाम 7:50 बजे से 8:00 बजे तक अपने घरों की सभी लाइटें बंद रखने का अनुरोध किया गया था, जिसे ‘ऑपरेशन ब्लैकआउट’ नाम दिया गया.

Exit mobile version