Featured Image

Odisha protest: भुवनेश्वर में बुधवार सुबह ओडिशा विधानसभा के बाहर उस वक्त हंगामा मच गया, जब आत्मदाह करने वाली छात्रा की मौत के बाद प्रदर्शनकारी सड़कों पर उतर आए. भारी संख्या में जुटे छात्र संगठनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी और कॉलेज प्रशासन की भूमिका पर सख्त कार्रवाई की मांग की. हालात बिगड़ते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और वॉटर कैनन का सहारा लिया.

छात्रा की मौत ने उभारा जनाक्रोश, पुलिस से हुई झड़प

22 वर्षीय छात्रा ने बालासोर के फकीर मोहन (स्वायत्त) कॉलेज में यौन शोषण के आरोप के बाद खुद को आग लगा ली थी. एम्स भुवनेश्वर में सोमवार देर रात उसकी मौत हो गई. छात्रा के अंतिम बयान और आरोपों को लेकर जनता में भारी आक्रोश है. विधानसभा घेरने पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की, जिसके जवाब में पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा.

सरकार की ओर से मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने मामले की उच्च स्तरीय जांच और 20 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है, लेकिन प्रदर्शनकारियों का कहना है कि केवल मुआवजा काफी नहीं. वे आरोपी प्रोफेसर की गिरफ्तारी और कॉलेज प्रशासन की भूमिका की जांच की मांग कर रहे हैं. फिलहाल विधानसभा परिसर के आसपास भारी पुलिस बल तैनात है और हालात पर नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-

AI बना रहा दिमाग को सुस्त, MIT की रिसर्च में चौंकाने वाला खुलासा

ChatGPT से भूलकर भी न पूछें ये 10 सवाल, वरना पड़ सकता है पछताना!

अन्य संबंधित खबरें: