Featured Image

Watch Video : उत्तराखंड में कई क्षेत्रों में लगातार मूसलाधार बारिश जारी है, जिससे आम जनता का जनजीवन प्रभावित हुआ है. चमोली जिले के जोशीमठ-मलारी हाईवे पर स्थित एक पुल तेज बहाव में बह गया. पुलिस ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की, और घटना का वीडियो भी जारी किया. वीडियो में बाढ़ और भारी बारिश की गंभीरता साफ दिखाई दे रही है.

पुलिस ने जारी किया सावधान करने वाला वीडियो

चमोली पुलिस ने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा कि बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग कुछ हिस्सों में बंद है. पागलनाला, नंदप्रयाग, भनेरपानी, कमेडा और चटवा पीपल इलाके भी बारिश से प्रभावित हैं. ज्योतिर्मठ–मलारी मार्ग पर तमक नाले में पुल बह जाने से मार्ग पूरी तरह अवरुद्ध है.

थराली और कोटदीप क्षेत्रों में भी यातायात ठप है. पुलिस ने वीडियो शेयर करते हुए लोगों से सतर्क रहने की अपील की और कहा कि पहाड़ों में भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं, इसलिए वाहन चलाते समय सावधानी बरतें.

इसे भी पढ़ें-ट्रंप टैरिफ की पृष्ठभूमि में इंडिया के लिए गेमचेंजर साबित हो सकता है PM Modi का जापान दौरा

कई गांवों का संपर्क टूट गया

भारी बारिश के कारण ज्योतिर्मठ-मलारी राजमार्ग पर तमक नाले में बाढ़ आई और सीमेंट-कंक्रीट से बने पुल बह गए. इससे नीति घाटी के कई गांवों और सीमा पर तैनात सैनिकों का मोटर संपर्क टूट गया. प्रशासन ने बताया कि बाढ़ रात लगभग दो बजे सुराहीथोटा और जुम्मा के बीच नाले के ऊपरी हिस्से में आई थी.

यातायात बहाल करने के प्रयास

अलकनंदा नदी की सहायक धौलीगंगा के किनारे हुए इस हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है. बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर भनीरपानी और पागलनाला क्षेत्रों में मलबा आने के कारण मार्ग बंद हैं. जिला प्रशासन ने मलबा हटाकर यातायात बहाल करने के लिए मशीनों का उपयोग शुरू कर दिया है.

केदारनाथ को चमोली से जोड़ने वाला कुंड-चमोली राष्ट्रीय राजमार्ग भी बैरागना के पास भूस्खलन के कारण बंद है. इसे खोलने के प्रयास जारी हैं. बारिश के कारण ज्योतिर्मठ क्षेत्र में बिजली आपूर्ति प्रभावित हुई है.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर DM ने सदर SDO कार्यालय में SIR कार्यों का लिया जायजा

पीरपैंती में 100 परिवारों तक पहुंची मुर्गी विकास योजना, 2475 चूजों का वितरण

अन्य संबंधित खबरें: