Featured Image

Bihar Crime News: बिहार के नालंदा जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के चुहरचक गांव मोड़ में शनिवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान शिशुपाल कुमार उर्फ कारु (18) के रूप में हुई है, जो बृज यादव के पुत्र थे.

घटना की जानकारी

स्थानीय लोगों ने बताया कि शनिवार रात कुछ अपराधियों ने शिशुपाल को निशाना बनाया और गोली मार दी. हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना मिलने पर सरमेरा थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया.

हत्या की वजह पर शंका

ग्रामीणों का कहना है कि यह हत्या पुरानी रंजिश का परिणाम हो सकती है. बीते 12 और 13 जुलाई की रात इसी गांव में किशोरी यादव की हत्या हुई थी, जिसमें शिशुपाल का नाम सामने आया था. अब यह अंदेशा जताया जा रहा है कि उसी घटना का बदला लेने के लिए शिशुपाल को निशाना बनाया गया.

इसे भी पढ़ें-बिहार के बांका में आभूषण व्यापारी की गोली मारकर हत्या, लुटेरों ने शोरूम में घुसकर किया हमला

पुलिस की कार्रवाई

थानाध्यक्ष साकेंद्र कुमार बिंद के अनुसार पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. परिजनों और ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है. कुछ लोगों पर शक जताया गया है और आरोपी की पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की कार्रवाई की जाएगी.

गांव में पुलिस ने की कैंप

पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर पूरे गांव में कैंप लगा दिया है. थानाध्यक्ष ने कहा कि हर बिंदु पर नजर रखी जा रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने के लिए कार्रवाई तेज कर दी जाएगी.

इसे भी पढ़ें-

भागलपुर में सभी मतदान केंद्रों पर 31 अगस्त को दावा-आपत्ति शिविर का आयोजन

मतदान केंद्र और मतदाता सूची पर विशेष समीक्षा, जानें आयोग के नये दिशा-निर्देश

अन्य संबंधित खबरें: