Featured Image

Delhi Flood Alert: लगातार हो रही बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर चला गया है. लोहे के पुराने रेलवे पुल से इस बढ़ते जलस्तर का वीडियो सामने आया है, जो लोगों को चिंतित कर रहा है. जिलाधिकारी शाहदरा के अनुसार कि 2 सितंबर की शाम 5 बजे से इस पुल पर आम जनता और वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. वीडियो को न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी किया है.

पुराने रेलवे पुल पर यातायात बंद

अधिकारियों ने यमुना के आसपास के डूब क्षेत्र में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. अनुमान था कि मंगलवार शाम तक जलस्तर 206 मीटर तक पहुँच सकता है, लेकिन सुबह ही यह खतरे के निशान को पार कर गया.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) ने आदेश जारी किया है कि पुराने रेलवे पुल पर मंगलवार शाम 5 बजे से सभी प्रकार का यातायात रोक दिया जाएगा.

बाढ़ की तैयारी और पानी का स्तर

सिंचाई और बाढ़ नियंत्रण विभाग की जानकारी के अनुसार, हथिनीकुंड बैराज से सुबह 9 बजे 3,29,313 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जबकि वजीराबाद बैराज से लगभग 38,900 क्यूसेक पानी छोड़ा गया. संभागीय आयुक्त नीरज सेमवाल ने बताया कि अगले कुछ दिनों में हथिनीकुंड बैराज से तीन लाख क्यूसेक से अधिक पानी छोड़े जाने की संभावना है.

उन्होंने कहा कि संबंधित जिलाधिकारियों को भोजन, बिजली और राहत शिविरों की तैयारियों के लिए निर्देश दे दिए गए हैं और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है.

इसे भी पढ़ें-

चीन से हाथ, रूस से साथ लेकर स्वदेश लौटे पीएम मोदी; दुश्मनों के सपने चकनाचूर

इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत

कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू

अन्य संबंधित खबरें: