Featured Image

PM Modi Returned Home: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन का अहम दौरा पूरा करके सोमवार को भारत लौट आए. सात साल बाद हुई इस यात्रा में उन्होंने शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में भाग लिया और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग तथा रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन समेत कई नेताओं से द्विपक्षीय वार्ता की.

शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए चीन को कहा धन्यवाद

मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा कि चीन यात्रा सार्थक रही. उन्होंने कहा कि SCO शिखर सम्मेलन में वैश्विक मुद्दों पर भारत का पक्ष मजबूती से रखा गया. पीएम ने राष्ट्रपति शी और चीन की जनता को सम्मेलन की सफलता के लिए धन्यवाद दिया.

आतंकी हमले पर पाकिस्तान को घेरा

इसे भी पढ़ें-अफगानिस्तान में आधी रात धरती कांपी, 9 की मौत; दिल्ली-एनसीआर में भी हिला जमीन

प्रधानमंत्री मोदी ने SCO शिखर सम्मेलन में पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए इसे मानवता पर हमला बताया. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की मौजूदगी में मोदी ने आतंकवाद पर दोहरा रवैया छोड़ने की मांग की और कहा कि इससे लड़ना पूरी मानवता का कर्तव्य है.

SCO का नया अर्थ

मोदी ने SCO को नए अंदाज़ में परिभाषित किया. उन्होंने कहा कि ‘S’ का मतलब सिक्योरिटी (सुरक्षा), ‘C’ का मतलब कनेक्टिविटी (संपर्क) और ‘O’ का मतलब ऑपचुनिटी (अवसर) है.

पुतिन से शांति वार्ता

भारत लौटने से पहले पीएम मोदी ने रूस के राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने यूक्रेन युद्ध जल्द खत्म करने की अपील की और आर्थिक, वित्तीय व ऊर्जा क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई.

इसे भी पढ़ें-इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत

शी जिनपिंग से भी हुई मुलाकात

सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी बातचीत की. दोनों नेताओं ने व्यापार और निवेश बढ़ाने का संकल्प लिया तथा सीमा विवाद को निष्पक्ष तरीके से सुलझाने पर सहमति बनाई.

इसे भी पढ़ें-कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू

अन्य संबंधित खबरें: