- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

Bhagalpur News: भागलपुर में बबरगंज थाना क्षेत्र के वारसलीगंज मोहल्ले में बुधवार रात बिजली का तार चुराते हुए एक चोर को स्थानीय लोगों ने रंगेहाथ पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने चोर को पहले बिजली के खंभे से बांधा और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि हेलोसिटीज24 इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
मानिकपुर का चुन्ना निकला आरोपी
पकड़े गए आरोपी की पहचान मानिकपुर निवासी चुन्ना के रूप में हुई है. वायरल तस्वीरों में बिजली के खंभे पर चढ़ने वाला उपकरण भी दिखाई दे रहा है. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ समय पहले भी बिजली विभाग ने चुन्ना के यहां छापेमारी कर बिजली चोरी से संबंधित उपकरण बरामद किए थे. उस मामले में भी चुन्ना को गिरफ्तार किया गया था, लेकिन जमानत पर बाहर आते ही उसने फिर से तार चोरी का प्रयास किया.
लगातार चोरी से परेशान थे लोग, खुद की निगरानी
इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार बिजली के तार चोरी होने से स्थानीय लोग काफी परेशान थे. इसी परेशानी के चलते उन्होंने खुद ही निगरानी शुरू कर दी थी. बीती रात जब चुन्ना तार काट रहा था, तभी कुछ लोगों ने उसे देख लिया और शोर मचाया. देखते ही देखते बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए और चुन्ना को दौड़ाकर पकड़ लिया.
इसे भी पढ़ें-
- देश के 52वें मुख्य न्यायाधीश बने जस्टिस बी आर गवई, शपथ लेते वक्त दिखे भावुक
- PM मोदी की वायुसेना के साथ तस्वीर पर सितारों का उमड़ा देशप्रेम, वरुण धवन-करण कुंद्रा हुए भावुक
- ग्रेजुएट के लिए IDBI बैंक में नौकरी; 676 जूनियर असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी
- ₹70,000 तक वेतन पाने का शानदार अवसर! जल संसाधन विभाग में जूनियर इंजीनियर के पदों पर निकली भर्ती
वायरल वीडियो में पिटाई के दौरान स्थानीय लोग आरोपी से पूछ रहे हैं कि यहां क्या करने आये थे. आरोपी बताता है कि उसने इस मोहल्ले के कई घरों में काम किया है, वह चोर नहीं है. पिटाई के दौरान नहीं मारने को लेकर आरोपी स्थानीय लोगों ने अनुनय विनय कर रहा है.
वीडियो में देखा जा रहा है कि आरोपी बार बार बोल रहा है कि मत मारिये भैया, मारने से क्या मिलेगा ? स्थानीय लोगों का कहना है कि सूचना पर मौके पर पुलिस भी पहुंची थी, आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. आरोपी ने स्थानीय लोगों को अपना नाम मानिकपुर निवासी चुन्नू बताया है.
पुलिस कर रही मामले की छानबीन
बबरगंज थानाध्यक्ष रविशंकरके अनुसार उन्हें इस घटना की जानकारी मिली है. पुलिस वायरल वीडियो की सत्यता की छानबीन कर रही है और मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी.