Video: अहमदाबाद में हाथियों के बेकाबू होते ही टूटी भक्तों की कतार, रथयात्रा में मचा हड़कंप

Featured Image

Ahmedabad Rath Yatra: अहमदाबाद की ऐतिहासिक रथयात्रा इस बार एक अप्रत्याशित घटना का गवाह बनी, जब खड़िया इलाके में तीन हाथी अचानक बेकाबू हो गए. डीजे की तेज आवाज से चौंके हाथी गलियों में दौड़ पड़े, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई. हादसे में दो से चार लोग हल्के रूप से घायल हो गए. गनीमत रही कि हाथियों को जल्द काबू में कर लिया गया और रथयात्रा को दोबारा शुरू किया गया.

कैसे मची भगदड़, क्या बोले अफसर?

रथयात्रा शुक्रवार सुबह 7 बजे शुरू हुई थी. 18 हाथियों की अगुवाई में जुलूस जैसे ही खड़िया इलाके की संकरी गलियों में पहुंचा, तेज डीजे ध्वनि से चौंककर 5 से 6 हाथी असामान्य व्यवहार करने लगे. इनमें से तीन हाथी दौड़ते हुए एक पुल के नीचे जा घुसे, जिससे अफरातफरी मच गई.

Also Read-भारत से व्यापार समझौते की तैयारी में अमेरिका, ट्रंप के ऐलान से वैश्विक चर्चा

अहमदाबाद पुलिस के मुताबिक, “एक हाथी उग्र हो गया था, जिसे तुरंत काबू कर लिया गया. फायर ब्रिगेड, डॉक्टर और पुलिस की टीमें तुरंत मौके पर पहुंच गईं.” घटना के बाद रथयात्रा को 15 मिनट के लिए रोकना पड़ा.

हाथियों को शांत करने में जुटी वन विभाग की टीम

वन विभाग और महावतों की टीम ने बड़ी सूझबूझ से हाथियों को शांत किया और उन्हें संकरी गलियों से बाहर लाकर मुख्य मार्ग पर लाया गया. इसके बाद यात्रा दोबारा शुरू की गई. इस साल की रथयात्रा में 17 से 18 हाथियों का समूह सबसे आगे चल रहा था, जिनकी निगरानी के लिए स्पेशल वन मेडिकल टीम साथ चल रही थी.

इसे भी पढ़ें-अंतरिक्ष से देशवासियों को किया लाइव वीडियो कॉल, शुभांशु बोले– ‘अब बच्चे की तरह चलना सीखूंगा’

अन्य संबंधित खबरें: