Home वीडियो Video: तनावपूर्ण हालात में फंसे भारतीयों को वापस लाने में वायु सेना की बड़ी कामयाबी, 3000 नागरिक सुरक्षित भारत लौटे

Video: तनावपूर्ण हालात में फंसे भारतीयों को वापस लाने में वायु सेना की बड़ी कामयाबी, 3000 नागरिक सुरक्षित भारत लौटे

0
Video: तनावपूर्ण हालात में फंसे भारतीयों को वापस लाने में वायु सेना की बड़ी कामयाबी, 3000 नागरिक सुरक्षित भारत लौटे
वायु सेना की बड़ी कामयाबी

Operation Sindhu: भारतीय वायु सेना ने ऑपरेशन सिंधु के तहत अब तक ईरान और इजरायल में फंसे 3000 भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लौटा लिया है. हालात बिगड़ने के बाद इन नागरिकों को पहले रोड मार्ग से मिस्र और जॉर्डन पहुंचाया गया, फिर वायुसेना के C-17 विमान और चार्टर्ड फ्लाइट्स के जरिए दिल्ली लाया गया. मंगलवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर तीन विमानों के जरिए नागरिक पहुंचे, जिनका स्वागत विदेश राज्य मंत्री पबित्रा मरघेरिता ने किया. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत अब तक ईरान से 2295 और इजरायल से सैकड़ों भारतीयों को निकाला जा चुका है.

ऑपरेशन सिंधु: वायुसेना की C-17 फ्लाइट से निकाले गए भारतीय नागरिक

Also Read-12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

भारतीय वायुसेना का ऑपरेशन सिंधु संकटग्रस्त इलाकों से भारतीयों को निकालने के लिए चलाया गया विशेष अभियान है. 24 जून की सुबह से अब तक तीन फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुईं.

  • पहली फ्लाइट में 161 भारतीय नागरिक थे, जिन्हें इजरायल से जॉर्डन लाया गया और फिर दिल्ली.
  • दूसरी फ्लाइट 8:45 बजे पहुंची, जिसमें 165 लोग थे.
  • तीसरी फ्लाइट में 300 नागरिक शामिल थे जिन्हें मिस्र के ताबा बॉर्डर से शार्म-अल-शेख ले जाकर दिल्ली लाया गया.

ईरान से भी चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए नागरिकों को निकाला गया

मंगलवार को सुबह 3:30 बजे ईरान के मशहद शहर से एक चार्टर्ड फ्लाइट 292 भारतीयों को लेकर दिल्ली पहुंची. अब तक ईरान से कुल 2295 भारतीयों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है.

कितने भारतीय थे फंसे?

सरकारी आंकड़ों के अनुसार,

  • ईरान में करीब 10,000 भारतीय नागरिक रह रहे थे.
  • इजरायल में 32,000 से अधिक भारतीय नागरिक मौजूद थे.
    भारत सरकार ने दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए यह बचाव अभियान चलाया.

Also Read-स्लीपर टिकट से सीधा AC में एंट्री, एक क्लिक में होगा कमाल

Exit mobile version