- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार
- बिहार चुनाव
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो

Vande Bharat Express: बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल के हावड़ा तक वंदे भारत ट्रेन परिचालन का रास्ता साफ हो गया है. आठ कोच वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन भागलपुर स्टेशन से 15 सितंबर को किया जायेगा.
Vande Bharat Express: बिहार के भागलपुर स्टेशन से भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी. इसके उद्घाटन की तिथि निर्धारित कर ली गयी है. 15 सितंबर को आठ कोच वाले वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन भागलपुर स्टेशन से किया जायेगा. इस ट्रेन का रंग केसरिया होगा. इस कलर को मंजूरी मिल गयी है और इसी कलर की ट्रेन भागलपुर से हावड़ा तक जायेगी. छह नंबर प्लेटफार्म से यह ट्रेन खुलेगी.
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन परिचालन की तैयारी जोरशोर से चल रही है. दो कोच एजक्यूटिव व छह कोच चेयरकार वाली ट्रेन के उद्घाटन की तैयारी भागलपुर सहित बाराहाट, हंसडीहा, मंदारहिल, नोनीहाट, दुमका, वोलपुर, दुमका में की जा रही है. ट्रेन के परिचालन से भागलपुर के कारोबारियों को फायदा होगा. कारोबार को बढ़ावा मिलेगा.
Also Read : पटना के बाद भागलपुर में BJP नेता पर जानलेवा हमला, तलवार मारकर किया लहूलुहान
15 सितंबर को होने वाले उद्घाटन समारोह को लेकर आरपीएफ द्वारा पूरी तैयारी की जा रही है. बाहर के स्टेशनों से आरपीएफ के जवानों को मंगाया जा रहा है. उद्घाटन के दिन भागलपुर में सौ से अधिक जवानों की तैनाती रहेगी.
ट्रेन उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेंगे डीएबी सहित चार स्कूल के बच्चे
भागलपुर के छह नंबर प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का उद्घाटन होगा और इसका परिचालन शुरू किया जायेगा. लोहिया पुल छोर के लिफ्ट से सटे मंच बनाया जायेगा, जहां उद्घाटन समारोह होगा. उद्घाटन के दिन डीएबी सहित चार स्कूल के बच्चे कार्यक्रम में भाग लेंगे. इन स्कूलों के प्रबंधन से भागलपुर रेलवे के एक अधिकारी ने मुलाकात की थी. इन चार स्कूलों से दस-दस बच्चे कार्यक्रम में भाग लेंगे.
नोनीहाट स्टेशन तक तक बच्चाें को कराया जायेगा सफर
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन उद्घाटन के दिन भागलपुर स्टेशन से जब खुलेगी तो मंदारहिल, बाराहाट, हंसडीहा व नोनीहाट स्टेशन सहित अन्य स्टेशनों पर 20-20 मिनट के लिए रुकेगी. इस ट्रेन पर स्कूली बच्चों को भी नाेनीहाट स्टेशन तक का सफर कराया जायेगा. नोनीहाट स्टेशन तक के सफर के बाद स्कूली बच्चों को दो एसी कोच वाली ट्रेन से भागलपुर लाया जायेगा.