
Bhagalpur News: भागलपुर में जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में स्पेशल समरी रिवीजन (SIR) को लेकर महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम भागलपुर के पदाधिकारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (ERO) और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी (AERO) मौजूद रहे.
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जिन बूथ स्तर अधिकारी (BLO) ने दस्तावेज़ मार्किंग का कार्य 80 प्रतिशत से कम पूरा किया है, उन पर विशेष निगरानी रखी जाएगी. उन्होंने निर्देश दिया कि अपलोड किए गए दस्तावेज़ों और गणना प्रपत्रों की दोबारा जांच की जाए तथा जहां कहीं त्रुटि मिली हो, उसे तुरंत दुरुस्त किया जाए.
डॉ. चौधरी ने यह भी स्पष्ट किया कि BLO को मार्किंग के दौरान केवल सही विकल्प का ही चयन करना है. कई जगहों पर गलत विकल्प चिह्नित करने की शिकायतें मिली हैं, जिन्हें 22 अगस्त तक सुधारने का सख्त आदेश दिया गया है. साथ ही, अब तक लंबित डेटा को जल्द से जल्द संकलित कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए.
बैठक में भूमि सुधार उप समाहर्ता नवगछिया, भूमि सुधार उप समाहर्ता सदर भागलपुर और अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव ने भी AERO को SIR प्रक्रिया से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती श्वेता कुमारी भी उपस्थित थीं.
इसे भी पढ़ें-
पीरपैंती में 100 परिवारों तक पहुंची मुर्गी विकास योजना, 2475 चूजों का वितरण
MBBS और BDS प्रवेश के लिए जारी हुआ रैंक कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
डॉ. पूशन मोहापात्रा ने NEET PG 2025 में बनाया इतिहास, रैंक 1 के साथ 707 अंक
पार्ट थ्री रिजल्ट अधूरा, पीजी प्रवेश को लेकर असमंजस में हजारों विद्यार्थी