Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर शहर के एक निजी होटल में मानवाधिकार रक्षा आयोग (Human Right Protection Commission) के नेशनल वाइस प्रेसिडेंट डॉ. रितेश कुमार राणा का 50वां जन्मदिन बड़े ही हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया गया. इस खास मौके पर सम्मान समारोह, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां और केक काटने का आयोजन किया गया. पूरे होटल परिसर में जश्न का माहौल छाया रहा.

सम्मान समारोह में समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम की शुरुआत सम्मान समारोह से हुई, जहां डॉ. राणा ने समाजहित में योगदान देने वाले कई गणमान्य लोगों को अंगवस्त्र और महापुरुषों की तस्वीर देकर सम्मानित किया. सम्मानित होने वालों में भाजपा प्रदेश समिति सदस्य पवन मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष कुमार, अधिवक्ता भोला मंडल और शिक्षक राकेश कुमार सहित अन्य हस्तियां शामिल रहीं.

इसे भी पढ़ें-BAU की बड़ी खोज; आम की गुठलियों से बनेगा हाइड्रोजेल, किसानों की बढ़ेगी आमदनी

सम्मान समारोह के बाद डॉ. राणा ने अपने परिवार और अतिथियों की उपस्थिति में 50वें जन्मदिन का केक काटा. जैसे ही उन्होंने केक काटा, पूरा हॉल तालियों और शुभकामनाओं से गूंज उठा. इस खास पल को सभी ने यादगार बना लिया.

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समा

स्थानीय कलाकारों ने गीत-संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल और भी खुशनुमा हो गया. उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया और डॉ. राणा को बधाई देते हुए उनके स्वस्थ और लंबी उम्र की कामना की.

मानवता की सेवा ही जीवन का उद्देश्य : डॉ. राणा

इस अवसर पर डॉ. रितेश कुमार राणा ने कहा कि जीवन का सबसे बड़ा उद्देश्य मानवता की सेवा है. आगे भी मैं मानवाधिकारों की रक्षा और समाज के कल्याण के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा. अगर हर व्यक्ति मानव सेवा के लिए एक कदम बढ़ाए तो समाज और देश दोनों का कल्याण सुनिश्चित होगा.

इसे भी पढ़ें-कब है करमा पूजा? जानें तिथि, महत्व और भाई-बहन के प्रेम का पर्व

अन्य संबंधित खबरें: