Featured Image

Bhagalpur News: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आदेश जारी किया कि 31 अगस्त, रविवार को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सभी मतदान केंद्रों पर दावा-आपत्ति शिविर आयोजित किया जाएगा.
शिविर में सभी बीएलओ को अपने-अपने मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर प्रपत्र 6, 7 और 8 में प्राप्त होने वाले दावे और आपत्तियों को स्वीकार करने का निर्देश दिया गया.

इसे भी पढ़ें-मतदान केंद्र और मतदाता सूची पर विशेष समीक्षा, जानें आयोग के नये दिशा-निर्देश

निरीक्षण और फीडबैक प्रक्रिया

प्रखंडों के वरिष्ठ अधिकारी मतदान केंद्रों का भ्रमण कर निरीक्षण करेंगे और शिविर के दौरान किए जा रहे कार्य का फोटोग्राफ और विजुअल भेजने के निर्देश प्राप्त हुए हैं.
सातों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी इस प्रक्रिया की निगरानी करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि दावा-आपत्ति सुचारू रूप से प्राप्त हो सके.

इसे भी पढ़ें-

MBBS और BDS प्रवेश के लिए जारी हुआ रैंक कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

इंटर्न डॉक्टरों का ‘ब्लैक रिबन डे’ प्रदर्शन, स्टाइपेंड दोगुना करने की मांग

टीएमबीयू के एमओयू सिर्फ कागजों तक सीमित, छात्रों और शिक्षकों को लाभ नहीं

अन्य संबंधित खबरें: