Featured Image

UP News: अमेठी जिले में नशे में धुत एक ड्रग इंस्पेक्टर ने कानून की सारी हदें पार कर दीं. सड़क पर हूटर बजाते हुए गाड़ी दौड़ाई, फिर पुलिस ने रोका तो SHO का कॉलर पकड़ लिया और अभद्र भाषा में धमकी देने लगा. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो वायरल हो रहा है, जिससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया है.

नशे में धुत होकर कार से मचा रहा था उत्पात

बुधवार शाम करीब 6.30 बजे ड्रग इंस्पेक्टर कमलेश मिश्र मुंशीगंज थाना क्षेत्र में शराब पीकर तेज रफ्तार से हूटर बजाते हुए जा रहे थे. उनकी गाड़ी कई लोगों से टकराते-टकराते बची. जब पुलिस ने उन्हें रोकना चाहा, तो उन्होंने कार भगा दी. पुलिस ने पीछा कर करीब दो किलोमीटर बाद उन्हें रोक लिया.

Also Read-बिहार में CBI की दबंग कार्रवाई से मचा हड़कंप; घूस लेते IRS अफसर समेत 3 गिरफ्तार

SHO को धक्का देकर बोले- 5400 ग्रेड पे वाला अफसर हूं

कार रुकते ही कमलेश मिश्र ने मुंशीगंज थाना प्रभारी शिवाकांत त्रिपाठी से बदतमीजी शुरू कर दी. उन्होंने SHO का कॉलर पकड़कर धक्का दिया और कहा कि “मैं PCS अधिकारी हूं, 5400 ग्रेड पे पर हूं, और तू मुझे रोकता है?” उन्होंने वीडियो बना रहे व्यक्ति को भी गाली दी. गाड़ी से शराब की बोतल भी मिली है.

पहले भी विवादों में रह चुके हैं कमलेश मिश्र

ड्रग इंस्पेक्टर का यह पहला विवाद नहीं है. एक साल पहले मेडिकल दुकानदारों ने उन पर अवैध वसूली का आरोप लगाकर उन्हें बंधक बना लिया था. उस मामले में भी मुकदमा दर्ज हुआ था. अब पुलिस उन्हें हिरासत में लेकर मेडिकल जांच करवा रही है और उच्चाधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Also Read-‘सिर्फ मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए’–छात्रा की मौत पर फूटा गुस्सा, पुलिस ने छोड़ी आंसू गैस

Also Read- सुबह-सुबह बम की धमकी से कांपी दिल्ली, 4 नामी स्कूलों में मचा हड़कंप

अन्य संबंधित खबरें: