Home राष्ट्रीय Unified Pension Scheme : सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा, 10 साल काम करने पर 10 हजार रुपये पेंशन

Unified Pension Scheme : सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा, 10 साल काम करने पर 10 हजार रुपये पेंशन

0
Unified Pension Scheme : सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा, 10 साल काम करने पर 10 हजार रुपये पेंशन

New Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम को 24 अगस्त,2024 शनिवार को मंजूरी मिल गयी है. यह मंजूरी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने दी है. न्यू पेंशन स्कीम के तहत अब 25 साल काम करने पर सरकारी कर्मचारियों को पूरी पेंशन मिलेगी. कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. जानिए, केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने क्या कहा ?

News Pension Scheme: यूनिफाइड पेंशन स्कीम को मंजूरी दे दी गयी है. नयी पेंशन स्कीम सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ा तोहफा होगा. केंद्र की नरेंद्र मोदी की सरकार ने इस पेशन स्कीम को मंजूरी दी है. कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि आज केंद्रीय मंत्रिमंडल ने सुनिश्चित पेंशन प्रदान करने वाले सरकारी कर्मचारियों के लिए एकीकृत पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है. 50% सुनिश्चित पेंशन योजना का पहला पिलर है. दूसरा पिलर सुनिश्चित पारिवारिक पेंशन होगी. केंद्र सरकार के लगभग 23 लाख कर्मचारी इस एकीकृत पेंशन योजना से लाभांवित होंगे. 2004 से 2025 तक रिटायर होने वाले कर्मचारियों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा.

जानिए, 10 साल काम करने वालों को कितना मिलेगा पेंशन

कैबिनेट की बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया और इसमें उन्होंने बताया कि नयी पेंशन स्कीम तहत 10 साल काम करने वालों को 10 हजार रुपये पेंशन मिलेगी. बेसिक सैलरी का 20 प्रतिशत निश्चित पेंशन मिलेगी. फैमिली पेंशन 60 प्रतिशत दी जाएगी. ये भी बताया कि 25 साल काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को पूरी पेंशन दी जाएगी.

पिछले साल गठित हुई थी समिति

वित्त मंत्रालय ने सरकारी कर्मचारियों के लिए पेंशन योजना की समीक्षा करने और राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के मौजूदा ढांचे में बदलाव का सुझाव देने के लिए एक समिति गठित की गयी थी. यह समिति पिछले गठित हुई थी. वित्त सचिव टी वी सोमनाथन की अध्यक्षता में समिति बनी थी.

नयी पेंशन योजना 1 अप्रैल 2025 से होगी लागू

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि यह नयी पेंशन स्कीम 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी. कर्मचारियों के पास एनपीएस और यूपीएस के बीच चयन करने का विकल्प होगा. 25 साल काम करने वाले सरकारी कर्मचारियों को पूरी पेंशन दी जाएगी.

Exit mobile version