Featured Image

Trump Tariff Bomb: डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर साफ किया है कि 1 अगस्त 2025 से टैरिफ का भुगतान अनिवार्य होगा और इस तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा. अमेरिका ने एक दर्जन से अधिक देशों पर भारी-भरकम शुल्क लगाने का ऐलान किया है, जिनमें बांग्लादेश, थाइलैंड और वियतनाम भी शामिल हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि इस फैसले से भारत को खासकर परिधान और फुटवियर सेक्टर में अमेरिका के बाजार में बढ़त मिल सकती है.

ट्रंप की सख्ती, बोले- टैरिफ देना ही होगा, कोई एक्सटेंशन नहीं मिलेगा

डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘ट्रुथ सोशल’ पर एक पोस्ट में लिखा, “1 अगस्त 2025 से सभी तय टैरिफ देय होंगे, इस तिथि में कोई बदलाव नहीं होगा और न ही कोई एक्सटेंशन मिलेगा.” ट्रंप के अनुसार यह निर्णय पहले से सूचित किया गया है और अब लागू किया जाएगा.

13 देशों पर अलग-अलग टैरिफ, सबसे ज्यादा झटका म्यांमा और लाओस को

अमेरिकी प्रशासन ने अलग-अलग देशों पर अलग-अलग दर से टैरिफ लागू किया है. जापान, दक्षिण कोरिया, कजाकिस्तान, मलेशिया और ट्यूनीशिया पर 25%, दक्षिण अफ्रीका और बोस्निया-हर्जेगोविना पर 30%, इंडोनेशिया पर 32%, बांग्लादेश और सर्बिया पर 35%, थाइलैंड और कंबोडिया पर 36% और म्यांमा व लाओस पर 40% तक शुल्क लगाया गया है.

भारत को मिल सकता है फायदा, बांग्लादेश की पकड़ कमजोर होगी

भारत के टेक्सटाइल और फुटवियर एक्सपोर्ट सेक्टर के लिए यह कदम फायदेमंद माना जा रहा है. एक निर्यातक ने कहा कि अमेरिका के परिधान बाजार में भारत को बांग्लादेश और वियतनाम से कड़ी टक्कर मिलती है. लेकिन अब बांग्लादेश पर भारी शुल्क लगने से भारतीय उत्पादों को अमेरिकी बाजार में बेहतर प्रतिस्पर्धा का मौका मिलेगा.

इसे भी पढ़ें-

ऑनलाइन फ़िल्म स्ट्रीमिंग सेवाएं

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

अन्य संबंधित खबरें: