Featured Image

Watch Video: अमेरिका के यूटा राज्य में बुधवार, 10 सितंबर को एक कैंपस कार्यक्रम के दौरान कंजर्वेटिव एक्टिविस्ट और मशहूर इंफ्लुएंसर चार्ली कर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह घटना ओरेम स्थित यूटा वैली यूनिवर्सिटी (UVU) में दोपहर करीब 12:20 बजे हुई, जब वे छात्र प्रश्नोत्तर सत्र में हिस्सा ले रहे थे.

ट्रंप बोले – चार्ली कर्क अब हमारे बीच नहीं

पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि “महान और दिग्गज चार्ली कर्क अब हमारे बीच नहीं हैं. अमेरिका के युवाओं को उनसे बेहतर कोई नहीं समझता था और न ही उतना प्यार करता था.” ट्रंप ने अपने वीडियो मैसेज में भी कर्क की मौत को अपूरणीय क्षति बताया.

इसे भी पढ़ें- नेपाल में बवाल के बीच रांची के 12 लोग फंसे, होटल में कैद लेकिन सुरक्षित

यूनिवर्सिटी प्रोग्राम के दौरान चली गोली

सिर्फ 31 साल की उम्र में जान गंवाने वाले चार्ली कर्क टर्निंग पॉइंट यूएसए के सह-संस्थापक और सीईओ थे. वे देशभर के कॉलेजों और यूनिवर्सिटीज़ में युवाओं के बीच राजनीतिक बहस आयोजित करने के लिए जाने जाते थे. बताया गया कि गोलीबारी ठीक उसी समय हुई, जब वे मंच से भाषण दे रहे थे.

एफबीआई जांच में जुटी

इस घटना की जांच एफबीआई कर रही है. एजेंसी के डायरेक्टर काश पटेल ने जानकारी दी कि एक संदिग्ध को हिरासत में लेने के बाद रिहा कर दिया गया है. फिलहाल हमलावर और वारदात की वजह की पड़ताल जारी है.

इसे भी पढ़ें-

नेपाल में बिगड़े हालात, स्थिरता भारत के लिए बेहद जरूरी, पीएम मोदी चिंतित

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने नरम रुख अपनाया, पीएम मोदी ने भी जताया दोस्ताना धन्यवाद

पीएम मोदी के आगे नरम पड़े ट्रंप! बोले–मोदी से रिश्ते बेहद मजबूत

अन्य संबंधित खबरें: