Featured Image

PM Modi praised Donald Trump : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के साथ भारत के मजबूत संबंधों पर सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सकारात्मक भावनाओं और दृष्टिकोण की सराहना करते हैं. पीएम ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच व्यापक और स्थायी रणनीतिक साझेदारी है, जो दोनों देशों के लिए लाभकारी और भविष्य उन्मुख है. उन्होंने ट्रंप का तहे दिल से धन्यवाद किया और उनके प्रति मित्रभावना व्यक्त की.

अमेरिकी राष्ट्रपति ने बताया भरोसेमंद संबंध

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ‘विशेष संबंध’ हैं और इसमें चिंता की कोई आवश्यकता नहीं है. ट्रंप ने कहा, “मैं हमेशा प्रधानमंत्री मोदी का मित्र रहूंगा. वह प्रभावशाली और कुशल प्रधानमंत्री हैं. फिलहाल कुछ फैसले मुझे पसंद नहीं आए, लेकिन हमारे देशों के बीच संबंध मजबूत हैं. कभी-कभी छोटे मतभेद दिखते हैं.”

दोनों देशों के रिश्ते बने मजबूत और सकारात्मक

ट्रंप ने स्पष्ट किया कि भारत और अमेरिका के संबंध स्थायी और सकारात्मक हैं. उन्होंने कहा कि भविष्य में यह साझेदारी और भी मजबूती से आगे बढ़ेगी. पीएम मोदी ने भी अपने संदेश में इन रिश्तों की मजबूती और निरंतर सकारात्मक दिशा की ओर ध्यान आकर्षित किया.

इसे भी पढ़ें-

इंडिया माफी मांगेगा और करेगा समझौता – बड़बोलेपन में ट्रंप को भी पीछे छोड़ गए मंत्री लुटनिक

पीएम मोदी के आगे नरम पड़े ट्रंप! बोले–मोदी से रिश्ते बेहद मजबूत

अन्य संबंधित खबरें: