Featured Image

Balochistan Attack : बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में बीएनपी (बलूचिस्तान नेशनल पार्टी) की राजनीतिक रैली के दौरान सोमवार को आत्मघाती बम धमाका हुआ. विस्फोट के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में 11 लोग मारे गए और 35 से अधिक घायल हुए हैं. यह धमाका शाहवानी स्टेडियम के पास हुआ, जहां बीएनपी नेता सरदार अताउल्लाह मेंगल की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजन चल रहा था. घटना रैली के समापन के तुरंत बाद हुई.

मुख्य निशाना था अख्तर मेंगल

पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की है कि हमले का असली लक्ष्य बीएनपी के वरिष्ठ नेता अख्तर मेंगल और उनका काफिला था. हालांकि, अख्तर मेंगल इस हमले में सुरक्षित बच गए. इस मामले में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर अपनी सुरक्षा की जानकारी साझा की और मारे गए पार्टी कार्यकर्ताओं को श्रद्धांजलि दी.

घायलों की स्थिति गंभीर, अस्पतालों में अफरा-तफरी

स्वास्थ्य मंत्री बख्त मुहम्मद काकर ने कहा कि सभी घायलों को स्थानीय अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. उनमें से कई की हालत नाजुक बनी हुई है. धमाके के तुरंत बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की, एम्बुलेंस और राहत दल घटनास्थल पर पहुंचे. बम स्क्वॉड और जांच एजेंसियां घटनास्थल पर जांच कर रही हैं.

मुख्यमंत्री ने निंदा की, विशेष जांच समिति का गठन

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने इस आत्मघाती हमले की कड़ी निंदा की और इसे “शांति विरोधियों की कायरतापूर्ण हरकत” बताया. उन्होंने कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा. मुख्यमंत्री ने कानून प्रवर्तन एजेंसियों को निर्देश दिए कि हमले में शामिल आतंकियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए. इस घटना की जांच के लिए विशेष समिति का गठन भी किया गया है.

सुरक्षा व्यवस्था और भविष्य की कार्रवाई

घटना के बाद क्वेटा में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. अधिकारियों ने कहा कि आगे भी इसी तरह के बड़े आयोजनों में अतिरिक्त सुरक्षा उपाय लागू किए जाएंगे. स्थानीय प्रशासन ने जनता से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ें-

इजरायल का यमन पर सबसे बड़ा एयरस्ट्राइक; हमले में PM और सेना प्रमुख समेत कई अधिकारियों की मौत

कोर्ट के फैसले से ट्रंप को लगा झटका, बोले– टैरिफ अब भी लागू

अन्य संबंधित खबरें: