Home मनोरंजन बॉलीवुड Mahabharat Film: बॉलीवुड की सबसे बड़ी कहानी अब शुरू होगी… आमिर खान ने कर दिया एलान

Mahabharat Film: बॉलीवुड की सबसे बड़ी कहानी अब शुरू होगी… आमिर खान ने कर दिया एलान

0
Mahabharat Film: बॉलीवुड की सबसे बड़ी कहानी अब शुरू होगी… आमिर खान ने कर दिया एलान
आमिर खान ने कर दिया एलान

Mahabharat Film: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘महाभारत’ को लेकर पूरी तरह गंभीर हो चुके हैं. उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में पुष्टि की कि अगस्त से वे इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर देंगे. आमिर का कहना है कि यह सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि कई फिल्मों की एक सीरीज होगी, जो महाभारत की महागाथा को पूरे सम्मान और गहराई से दर्शाएगी. उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इस बार किसी बड़े सितारे को नहीं लिया जाएगा, बल्कि पूरी तरह से नए चेहरों के साथ कास्टिंग होगी.

Also Read-इंडिया के इस स्टेट में अचानक कांपी धरती, भूकंप के झटके से दहशत में लोग

किरदार होंगे स्टार, न कि कोई बड़ा चेहरा

आमिर खान ने कहा कि ‘महाभारत’ जैसे प्रोजेक्ट के लिए लोकप्रिय चेहरों से ज्यादा जरूरी है कि किरदार ही खुद में चमकें. उन्होंने कहा, “मैं किसी फेमस चेहरे को लेने की सोच में नहीं हूं. किरदार ही असली स्टार होंगे. इसलिए मैं नए और अनजान चेहरों को कास्ट करने की योजना बना रहा हूं.”

‘महाभारत’ नहीं एक फिल्म, बल्कि एक पूरी दुनिया

आमिर के मुताबिक, महाभारत को एक फिल्म में समेटना नामुमकिन है. इसलिए इसे सीरीज के तौर पर बनाया जाएगा, ताकि इसकी पूरी गहराई, राजनीति, दर्शन और रिश्तों की उलझनों को बारीकी से दिखाया जा सके. आमिर ने इसे ‘खून में बहने वाली कहानी’ बताया, जिसे वे हर हाल में कहना चाहते हैं.

इसे भी पढ़ें-

मुंगेर में STF की नक्सलियों से सीधी भिड़ंत, जंगल में चली 200 राउंड गोलियां

बिहार में हेल्थ सिस्टम को लेकर बड़ा फैसला, इन 19 जिलों में सबसे पहले होगी शुरुआत
इंग्लैंड में तूफान बनकर बरसे वैभव सूर्यवंशी, 52 गेंदों में ठोका शतक, बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड

Exit mobile version