ट्रेन अपडेट: बरौनी-ग्वालियर मेल समेत कई ट्रेनों के रूट बदले, दानापुर-सहरसा स्पेशल अब सुपौल तक

Featured Image

Train Updates: भारतीय रेलवे ने गोरखपुर-गोरखपुर कैंट के बीच तीसरी रेल लाइन के निर्माण कार्य के चलते बरौनी-ग्वालियर मेल सहित कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया है. इसके साथ ही, यात्रियों की सुविधा के लिए दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल ट्रेन का परिचालन सुपौल तक बढ़ा दिया गया है.

रूट परिवर्तन

देश की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देरी से चलने वाली ट्रेनें (संभावित)

गोरखपुर रूट पर निर्माण कार्य के कारण बरौनी-जम्मूतवी एक्सप्रेस, दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस, सहरसा-नई दिल्ली एक्सप्रेस और मथुरा-छपरा एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनें चार से पांच घंटे तक देरी से चल सकती हैं.

दानापुर-सहरसा-सुपौल स्पेशल ट्रेन:

यात्रियों के लिए राहत की खबर है कि दानापुर-सहरसा-दानापुर स्पेशल ट्रेन (03350/03349) का परिचालन अब सुपौल तक विस्तारित कर दिया गया है.

रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा से पहले संबंधित ट्रेनों की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त कर लें ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके.

यह भी पढ़ें- हरियाणा के CM की बड़ी घोषणा, विनय नरवाल के परिवार को 50 लाख और एक सदस्य को सरकारी नौकरी

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: