- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड न्यूज (Jharkhand News)
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म न्यूज (Religion News)
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार चुनाव
- बिहार न्यूज (Bihar News)
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो (Video)

Bhagalpur News: भागलपुर के जीरोमाइल थाना क्षेत्र में टोटो लूटकांड के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. नवगछिया के तीन आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिससे कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने अन्य संभावित ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू कर दी है. यह भी आशंका जताई जा रही है कि गिरफ्तार युवक अन्य लूट की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं. फिलहाल पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है.
बियाडा क्षेत्र में हुई थी टोटो लूट
घटना 13 जून की है, जब बियाडा स्थित पुल के नीचे से एक टोटो की लूट की गई थी. इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज होते ही जीरोमाइल थाना पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी. तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने नवगछिया इलाके से तीन संदिग्धों को चिह्नित किया और सोमवार की शाम उन्हें हिरासत में ले लिया.
अन्य लूटकांडों में भी शामिल हो सकते हैं आरोपी
पुलिस को संदेह है कि गिरफ्तार युवक सिर्फ टोटो लूट में ही नहीं, बल्कि इलाके में हुए अन्य लूटकांडों में भी शामिल रहे हैं. इसलिए पूछताछ के दौरान उनकी संलिप्तता को लेकर कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है. थानाध्यक्ष मुरलीधर साह ने बताया कि पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर अन्य आरोपियों तक भी पहुंचने की कोशिश की जा रही है.
आगे और गिरफ्तारी की संभावना
पुलिस टीम अब अन्य ठिकानों की तलाश में जुट गई है और यह भी संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही और लोग इस मामले में गिरफ्त में आ सकते हैं. टोटो लूट के पीछे संगठित गिरोह का हाथ भी हो सकता है, जिसकी पड़ताल गहराई से की जा रही है.
इसे भी पढ़ें-
किसे सौंपी जाएगी RJD की कमान? अब्दुल बारी ने खोल दिया पत्ता