- HelloCities24 स्पेशल
- Home
- Shravani Mela Live
- एजुकेशन
- ऑटो
- कोलकाता
- क्राइम
- खेल
- जनरल नॉलेज न्यूज
- जमशेदपुर
- झारखंड न्यूज (Jharkhand News)
- टेक्नोलॉजी
- धनबाद
- धर्म न्यूज (Religion News)
- नौकरी न्यूज
- पटना
- पश्चिम बंगाल
- पूर्णिया
- पॉलिटिक्स
- बड़ी खबर
- बिजनेस
- बिहार चुनाव
- बिहार न्यूज (Bihar News)
- बॉलीवुड
- बोकारो
- भागलपुर
- भोजपुरी सिनेमा
- मनोरंजन
- मुजफ्फरपुर
- मौसम
- रांची
- राज्य
- राशिफल
- राष्ट्रीय
- रिजल्ट
- लाइफ स्टाइल
- वर्ल्ड
- वीडियो (Video)

Patna News: गर्मी की लंबी छुट्टी के बाद पटना के स्कूल-कॉलेजों में सोमवार को फिर से पढ़ाई का सिलसिला शुरू हो गया. शहर के सरकारी व निजी शिक्षण संस्थानों में बच्चों का पारंपरिक तरीके से तिलक लगाकर स्वागत किया गया. बच्चों ने भी पूरे उत्साह के साथ पहले दिन स्कूल का आनंद उठाया. दोस्तों से मिलकर छुट्टियों की यादें साझा कीं और शिक्षकों से गर्मजोशी भरे संवाद किए. ‘स्वागत सप्ताह’ के तहत बच्चों के लिए गतिविधि-प्रधान शिक्षण की व्यवस्था की गई है. पहले दिन लगभग 90% उपस्थिति रही, जिससे यह स्पष्ट हो गया कि बच्चे अब पढ़ाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं.
Also Read- सरकारी कंपनी में 10वीं पास को 21000 सैलरी! क्या है ये बंपर मौका? जानकर उड़ जाएंगे होश
बच्चों की चहक से गुलजार हुए स्कूल
राजधानी पटना के सभी स्कूल-कॉलेज सोमवार को खुल गये. बालक और कन्या मध्य विद्यालय सहित कई संस्थानों में छात्रों का स्वागत तिलक, फूलों और गर्मजोशी से किया गया. छोटे बच्चों की चहक और शिक्षकों की मुस्कान से स्कूल परिसर में फिर से जान आ गई. बच्चों ने शिक्षकों का अभिवादन कर आशीर्वाद लिया और क्लास रूम में लौटने की खुशी जाहिर की.
गर्मी की छुट्टियों की ‘एक्सप्रेस’ क्लास
‘गर्मी एक्सप्रेस’ थीम पर पहले दिन शिक्षकों ने बच्चों से छुट्टियों में बिताए अनुभवों को साझा कराया. बच्चों ने गांव, पहाड़, घूमने-फिरने और खेल के अनुभवों को सुनाया. इस संवाद से बच्चों और शिक्षकों के बीच बेहतर समझ बनी. वहीं, गर्मी से बचाव के उपाय, मौसमी फल-सब्जियों के फायदे और स्वच्छता पर भी चर्चा की गई.
27 जून तक चलेगा ‘स्वागत सप्ताह’
शिक्षा विभाग के निर्देश पर 27 जून तक ‘स्वागत सप्ताह’ चलेगा. हर दिन एक नई थीम पर पहली घंटी संचालित की जायेगी—गृह कार्य एक्सप्रेस, गणित एक्सप्रेस, रीडिंग एक्सप्रेस आदि. इसका उद्देश्य बच्चों को पढ़ाई की ओर सहज रूप से प्रेरित करना है. शिक्षकों ने होमवर्क की समीक्षा भी शुरू कर दी है.
निजी स्कूलों में भी दिखा उत्साह
कार्मेल, संत माइकल, लोयोला, नॉट्रेडेम, संत जेवियर्स जैसे निजी स्कूलों में पहले दिन 90% से अधिक उपस्थिति रही. लंच ब्रेक के दौरान बच्चे अपने दोस्तों से गर्मी की छुट्टियों के मजेदार अनुभव साझा करते नजर आए. बच्चों ने कहा कि उन्हें पहले दिन बहुत मजा आया और शिक्षकों के तिलक से स्वागत पाकर वे बेहद उत्साहित हैं.
बच्चों ने क्या कहा
प्रज्ञान: दोस्तों से मिलकर छुट्टियों की यादें ताजा हो गईं. स्कूल आकर बहुत अच्छा लगा.
अंशुल: होमवर्क पूरा था, दोस्तों से फिर मिलकर चर्चा भी की.
दीपा कुमारी: तिलक लगाकर स्वागत हुआ, आज का दिन हमेशा याद रहेगा.
लाडो कुमारी: शिक्षकों के स्नेह से बहुत अच्छा महसूस हुआ, पहली बार ऐसा स्वागत देखा.
इसे भी पढ़ें-
किसे सौंपी जाएगी RJD की कमान? अब्दुल बारी ने खोल दिया पत्ता