
BIT Mesra: राजधानी स्थित बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (BIT) मेसरा में बुधवार रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई. एमबीए की एक छात्रा पर कुछ असामाजिक युवकों ने न केवल छेड़खानी की, बल्कि ब्लेड से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया. घायल छात्रा को तत्काल नजदीकी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है.
देर रात तक गूंजा छात्रों का विरोध
इस घटना की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं प्रशासनिक भवन के पास इकट्ठा हो गए और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया. पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन विद्यार्थी पूरी रात विरोध जताते रहे. छात्रों ने गुरुवार को कक्षाओं का बहिष्कार करने का एलान भी किया है.
इसे भी पढ़ें-PM-CM पर शिकंजा; 30 दिन की हिरासत पर जाएगी कुर्सी, हंगामा के बाद बिल संयुक्त समिति को भेजा गया
सुरक्षा पर उठे गंभीर सवाल
छात्रों का कहना है कि बाहरी लोगों की कैंपस में घुसपैठ और इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है. उन्होंने साफ कहा कि जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती और कैंपस की सुरक्षा मजबूत नहीं की जाती, तब तक विरोध-प्रदर्शन जारी रहेगा.
वहीं, घटना पर कॉलेज प्रशासन ने अब तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. छात्रों ने सभी साथियों से एकजुट होकर इस मामले को आगे बढ़ाने और पीड़िता को न्याय दिलाने की अपील की है.
इसे भी पढ़ें-
बिहार में कार्यपालक पदाधिकारी के 3 ठिकानों पर छापेमारी, EOU ने पटना से लखनऊ तक कसा शिकंजा
बैलवा बेलगाम हो गया है, उसे नाथिए; तेज प्रताप यादव का बिना नाम लिए भाई बीरेंद्र पर हमला