Home वर्ल्ड Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान

0
Iran Israel Ceasefire: 12 दिन बाद बंदूकें होंगी शांत? ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल सीजफायर का ऐलान
ट्रंप की सीधी दखल से थमा ईरान-इजरायल युद्ध

Iran Israel Ceasefire: ईरान और इजरायल के बीच बीते 12 दिनों से जारी युद्ध पर अब विराम की उम्मीद बन गई है. अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दोनों देशों के बीच सीजफायर की घोषणा की है. ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और शांति प्रस्ताव पर सहमति बनी. हालांकि, अब तक दोनों देशों की ओर से इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि दोनों ही पक्षों ने युद्धविराम को लेकर सकारात्मक रुख दिखाया है. इस ऐलान के बाद माना जा रहा है कि पश्चिम एशिया में जारी तनाव अब कुछ कम हो सकता है.

ट्रंप की ट्रुथ सोशल पर बड़ी घोषणा

ट्रंप ने अपनी सोशल मीडिया साइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर लिखा कि अगर सब कुछ अपेक्षित दिशा में चलता रहा, तो यह क्षेत्र के लिए बड़ी राहत होगी. उन्होंने लिखा, “मैं दोनों देशों को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने 12 दिन चले युद्ध को समाप्त करने का साहस दिखाया.” ट्रंप के मुताबिक, सीजफायर को फेज वाइज लागू किया जाएगा, ताकि दोनों देश अपने सैन्य मिशन की प्रक्रिया को व्यवस्थित कर सकें.

अभी नहीं आई है आधिकारिक पुष्टि

इजरायली सेना ने सीजफायर को लेकर कोई टिप्पणी नहीं की है, जबकि ईरान की सरकारी मीडिया भी इस मुद्दे पर अब तक चुप है. हालांकि, रॉयटर्स के हवाले से खबर है कि इजरायली अधिकारी अपने सैन्य अभियान को रोकने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं और इस बाबत अमेरिका को जानकारी दे दी गई है.

ईरान-अमेरिका की अंदरूनी सहमति का संकेत

रॉयटर्स से बातचीत में ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि तेहरान ने अमेरिका के सीजफायर प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है. यह बयान बताता है कि सीजफायर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, हालांकि अंतिम रूप से इसे लागू होने में अभी कुछ समय लग सकता है.

इसे भी पढ़ें- 

सिर्फ 5 मिनट में पटना! CM नीतीश ने देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज का किया उद्घाटन, दियारा से सीधी कनेक्टिविटी

किसे सौंपी जाएगी RJD की कमान? अब्दुल बारी ने खोल दिया पत्ता

Exit mobile version