Featured Image

Bihar Crime News : वैशाली जिले के पातेपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस टीम पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलीबारी की. थानाध्यक्ष राकेश कुमार और उनकी टीम सुरक्षित रही, लेकिन वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी.

गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने तीन से चार राउंड फायरिंग की. पुलिस ने तुरंत इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. घटनास्थल से एक पिस्टल, तीन जिंदा और दो खोखा कारतूस बरामद किए गए. पुलिस के अनुसार अपराधी बड़ी लूट की योजना बना रहे थे, लेकिन छापेमारी से उनका प्रयास नाकाम हो गया. घटना पातेपुर थाने से महज डेढ़ सौ मीटर दूर हुई. SSP स्तर से मॉनिटरिंग जारी है और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है.

इसे भी पढ़ें-बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड

घटनास्थल पर पुलिस की कार्रवाई

पुलिस ने अपराधियों की तलाश तेज कर दी है. अंधेरे का फायदा उठाकर बदमाश मौके से फरार हो गए. स्थानीय ग्रामीणों में डर का माहौल है. अधिकारियों का कहना है कि अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

पिछली मुठभेड़ का असर

गुरुवार को चिंतामणपुर में हुई मुठभेड़ में STF का जवान घायल हुआ था और कुख्यात अपराधी अरविंद सहनी की मौत हुई थी. तीन दिन के भीतर थानाध्यक्ष पर हुई फायरिंग यह दर्शाती है कि अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है.

इसे भी पढ़ें-

कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी

बिहार पुलिस एनकाउंटर में अपराधी घायल, जन्माष्टमी पर उपवास कर रही मां बेहोश

अन्य संबंधित खबरें: