Featured Image

Ranchi News: सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला मरीज की मौत के बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का गंभीर आरोप लगाया. हालात बिगड़ते देख अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. पुलिस की समझाइश के बाद परिजन शांत हुए और शव घर ले गए.

कैसे हुआ मामला

हिंदपीढ़ी निवासी 45 वर्षीय अमीना खातून को पेट में पानी भरने और बेचैनी की शिकायत पर पिछले सप्ताह कार्डियोलॉजी विभाग में भर्ती कराया गया था. सोमवार को उनके इको टेस्ट के दौरान कार्डियक विशेषज्ञ डॉ. राजेश झा की निगरानी में परीक्षण किया गया. मंगलवार को उनकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-झारखंड में लगेगा बीएमडब्ल्यू का प्लांट, 803 करोड़ रुपये का होगा निवेश

परिजनों का गुस्सा

मृतक की मौत की सूचना मिलते ही परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे और गुस्से में चिकित्सा कर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों से झगड़ा करने लगे. अस्पताल परिसर में डस्टबिन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को नुकसान पहुंचाया गया.

पुलिस ने संभाला मामला

हस्पताल प्रशासन ने स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए लोअर बाजार थाना को सूचना दी. पुलिस ने पहुंचकर पोस्टमार्टम कराने की बात कही, लेकिन परिजन इसके लिए तैयार नहीं हुए. काफी समझाने-बुझाने के बाद परिजन शांत हुए और शव अपने साथ ले गए.

परिजनों के आरोप

परिजनों का आरोप है कि मरीज की उचित देखभाल नहीं की गई. उनका कहना था कि अगर डॉक्टरों ने समय पर गंभीरता दिखाई होती तो अमीना की जान बच सकती थी. उन्होंने कहा कि सदर अस्पताल की सुविधाओं पर भरोसा कर ही मरीज को भर्ती कराया गया था, लेकिन अपेक्षित देखभाल नहीं हुई.

इसे भी पढ़ें-

काली कमाई का फर्दाफाश! ठेकेदारों से सालाना 2 करोड़ वसूलता था पीएलएफआई चीफ

झारखंड में नयी शराब नीति लागू, 1 सितंबर से निजी हाथों में होगी खुदरा बिक्री

अन्य संबंधित खबरें: