
Ranchi News: पिपरवार थाना क्षेत्र के बहेरा रेल क्रॉसिंग के पास सोमवार दोपहर 12:15 बजे अमन साव गिरोह ने दहशत फैलाने के इरादे से हाइवा डंपर पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि उस समय चालक जगदीश महतो डंपर की डाली पर तिरपाल खोल रहा था, जिसके चलते वह गोलियों की जद में आने से बच गया.
गोलियों की आवाज सुनते ही मौके पर अफरातफरी मच गई. राजधर साइडिंग में कोयला खाली करने आए दूसरे ट्रक ड्राइवर भी वाहन छोड़कर भाग निकले. बताया गया कि जिस डंपर (संख्या JH02BJ 0271) पर हमला हुआ, वह हिंडालको कंपनी के अंतर्गत आम्रपाली परियोजना से कोयला ढुलाई करता है.
इसे भी पढ़ें-19 अगस्त से कई राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
बाइक सवार बदमाशों ने की वारदात
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो बदमाश मुंह पर गमछा बांधकर अपाचे बाइक से आए थे. पहले उन्होंने रेल क्रॉसिंग के पास पर्चा फेंका और फिर हाइवा के केबिन पर फायरिंग कर फरार हो गए. गोलियों से डंपर की खिड़की के पास शीशा चटक गया. बरामद पर्चे में “अमन साव गिरोह – आज़ाद सरकार” का नाम दर्ज है, लेकिन हमले की वजह का जिक्र नहीं किया गया है.
पुलिस अलर्ट, जांच तेज
घटना की खबर मिलते ही राजधर पुलिस पिकेट, एसआईएसएफ जवान और पिपरवार थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई. घटनास्थल से पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है. बाद में टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार भी घटनास्थल का जायजा लेने पहुंचे.
उन्होंने कहा कि बरामद पर्चे की विश्वसनीयता की जांच की जा रही है. यह घटना उग्रवाद से जुड़ी प्रतीत नहीं होती, बल्कि छोटे-छोटे आपराधिक गिरोहों की करतूत हो सकती है. ऐसे अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-
बैंक ऑफिसर बनने की रेस में रहना है आगे, तो फटाफट भरें फॉर्म
डाकघरों में 1854 से चली आ रही रजिस्ट्री सेवा होगी बंद, स्पीड पोस्ट बनेगा विकल्प