Featured Image

Ramdas Soren Death News : झारखंड के शिक्षा मंत्री और झामुमो के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन का पार्थिव शरीर शनिवार की सुबह दिल्ली से रांची लाया गया. शुक्रवार रात दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान उनका निधन हो गया था. बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर पार्थिव शरीर पहुंचते ही झामुमो और कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे और उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. इसके बाद पार्थिव शरीर को झारखंड विधानसभा ले जाया गया, जहां मंत्रियों, विधायकों और अन्य गणमान्य लोगों ने उन्हें नमन किया.

एक दिन का राजकीय शोक घोषित

झारखंड सरकार ने शिक्षा मंत्री के निधन पर पूरे राज्य में 16 अगस्त को राजकीय शोक का ऐलान किया है. सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि इस दिन सभी सरकारी भवनों पर राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा और किसी तरह का आधिकारिक समारोह नहीं होगा.

इसे भी पढ़ें-श्राद्ध कर्म में देशभर से जुटे नेता, बाबा रामदेव ने शिबू सोरेन को दी विशेष उपाधि

घाटशिला में होंगे अंतिम दर्शन

मंत्री के निजी सचिव अजय सिन्हा ने बताया कि विधानसभा में श्रद्धांजलि के बाद पार्थिव शरीर को घाटशिला ले जाया जाएगा. वहां मऊ भंडार मैदान और झामुमो कैंप कार्यालय में आम लोगों के लिए अंतिम दर्शन की व्यवस्था की जाएगी.

हादसे के बाद बिगड़ी सेहत

दो अगस्त को अपने आवास पर बाथरूम में गिरने के बाद रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ गई थी. पहले उन्हें जमशेदपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया और फिर दिल्ली शिफ्ट किया गया. हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा था. 62 वर्षीय सोरेन का शुक्रवार रात निधन हो गया, जिससे पूरे राज्य में शोक की लहर है.

इसे भी पढ़ें-

बिहार में राजस्व महाअभियान की शुरुआत; घर-घर दस्तक देकर सुधारे जाएंगे जमीन के रिकॉर्ड

कोचिंग गए मासूम भाई-बहन की कार में मिली लाश, पटना में फैली सनसनी

जीएनएम छात्राओं के लिए नई बस सेवा शुरू, 3 शिफ्ट में होगी आवाजाही

अन्य संबंधित खबरें: