Bhagalpur : भागलपुर में खुले नालों पर ढक्कन लगाने की तैयारी, पार्षदों से मांगी गई सूची

Featured Image

Bhagalpur News: भागलपुर नगर निगम की सशक्त स्थायी समिति की बैठक में खुले नालों और क्षतिग्रस्त ढक्कनों का मुद्दा जोरशोर से उठा. बैठक में तय किया गया कि अब इन नालों को ढकने के लिए विशेष योजना तैयार की जायेगी. निगम की योजना शाखा के प्रभारी आदित्य जायसवाल ने बताया कि इस दिशा में जरूरी प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. सभी वार्ड पार्षदों से कहा गया है कि वे अपने क्षेत्र में ऐसे नालों की सूची निगम को सौंपें. इसके बाद योजना शाखा की टीम स्थलीय निरीक्षण करेगी और जहां जरूरत होगी वहां नया ढक्कन निर्माण कराया जायेगा.

निरीक्षण के बाद शुरू होगा काम

प्रोसिडिंग फाइनल होने के बाद निगम की योजना शाखा खुली या जर्जर नालों को चिह्नित करेगी. पार्षदों की रिपोर्ट आने के बाद इन स्थलों का निरीक्षण होगा. फिर तय मानकों के अनुसार ढक्कन निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. नगर निगम का लक्ष्य है कि इन सुधार कार्यों से जनता को राहत मिले और सड़क हादसों पर भी लगाम लगे.

इसे भी पढ़ें-

20 अगस्त को भागलपुर पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, विश्वविद्यालयों में बढ़ी हलचल

भागलपुर में तीसरे फ्लाईओवर के लिए रेलवे ने GAD को दी मंजूरी, जानें कब से शुरू होगा काम

बिहार के इस दो जिलों में 7849 करोड़ से बनेगा मरीन ड्राइव, 1460 दिन में होगा निर्माण

अन्य संबंधित खबरें: