दिशोम गुरु शिबू सोरेन की विदाई यात्रा आज; रांची में ट्रैफिक अलर्ट, दुकानें बंद रखने की अपील

Featured Image

Shibu Soren: झारखंड की राजनीति और जनजातीय चेतना के स्तंभ रहे दिशोम गुरु शिबू सोरेन को आज अंतिम विदाई दी जाएगी. रांची से लेकर नेमरा गांव तक उनका पार्थिव शरीर श्रद्धांजलि यात्रा पर निकलेगा. इस दौरान राजधानी रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया गया है और शहर की अधिकांश दुकानें, स्कूल आज बंद रहेंगे. झारखंड चेंबर ने दोपहर 1 बजे तक दुकानों को स्वेच्छा से बंद रखने की अपील की है. वहीं, कई स्कूलों ने आज की कक्षाएं स्थगित कर दी हैं.

अंतिम दर्शन को उमड़ेगा जनसैलाब, ट्रैफिक में व्यापक बदलाव

शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर सोमवार देर शाम करीब 7 बजे रांची एयरपोर्ट पहुंचा, जहां से 8 बजे मोरहाबादी स्थित आवास लाया गया. देर रात तक हजारों की संख्या में लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. मंगलवार सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर झारखंड विधानसभा ले जाया जाएगा, जहां एक घंटे तक अंतिम दर्शन की व्यवस्था रहेगी. इसके बाद शव यात्रा रामगढ़ जिले के नेमरा गांव के लिए रवाना होगी.

पुलिस प्रशासन ने मोरहाबादी से कांके रोड, हरमू रोड और विधानसभा मार्ग तक विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया है. शव यात्रा के दौरान इन सड़कों पर यातायात को कुछ समय के लिए रोका जाएगा और जैसे ही काफिला आगे बढ़ेगा, रास्ते खोले जाते रहेंगे. खासतौर पर राजभवन से विधानसभा तक और कांके रोड से रिंग रोड तक के इलाके में सभी ऑटो, ई-रिक्शा और मालवाहक वाहनों का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा.

व्यापारियों से दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखने की अपील

झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स ने दिशोम गुरु के निधन पर शोक प्रकट करते हुए व्यापारियों से दोपहर 1 बजे तक दुकानें बंद रखने की अपील की है. चेंबर अध्यक्ष परेश गट्टानी ने कहा है कि गुरुजी के प्रति श्रद्धा जताने के लिए दुकानदार स्वेच्छा से व्यवसायिक प्रतिष्ठान बंद रखें. उन्होंने इसे एक युगद्रष्टा, समाजसेवी और जनजातीय चेतना के अगुवा को अंतिम सम्मान देने का अवसर बताया.

अधिकतर निजी स्कूलों में छुट्टी, सरकारी परीक्षा स्थगित

राजधानी रांची के अधिकांश निजी स्कूलों में आज मंगलवार को छुट्टी रहेगी. स्कूल प्राचार्यों ने इसकी जानकारी पहले ही अभिभावकों को दे दी है. वहीं, सरकारी स्कूलों में आज आयोजित होने वाली मासिक जांच परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. शिक्षा विभाग ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी.

इसे भी पढ़ें-समाज सुधारक से मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री तक; ऐसी रही शिबू सोरेन की जीवन यात्रा

इसे भी पढ़ें-शिबू सोरेन का पार्थिव शरीर पहुंचा मोरहाबादी, अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब

इसे भी पढ़ें-‘जंगल सिसक रहा है… आत्मा रो रही है’ — शिबू सोरेन को खोकर झामुमो का फूटा दर्द

इसे भी पढ़ें-झारखंड ने खोया दिशोम गुरु शिबू सोरेन, 81 साल की उम्र में निधन, राज्य में शोक की लहर

इसे भी पढ़ें-PM मोदी पहुंचे शिबू सोरेन को अंतिम विदाई देने, हेमंत सोरेन फूट-फूट कर रो पड़े

अन्य संबंधित खबरें: