Featured Image

Bhagalpur News : नगर निगम सभागार में गुरुवार को मेयर डॉ. वसुंधरा लाल की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारियों को लेकर विशेष बैठक आयोजित की गई. इस दौरान पूजा समितियों के सदस्य, पुलिस प्रशासन, विद्युत विभाग के अधिकारी और शहर के प्रमुख नागरिक उपस्थित रहे.

बैठक में मुख्य रूप से पूजा के समय कानून-व्यवस्था बनाए रखने, स्वच्छता सुनिश्चित करने और श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर जोर दिया गया. मेयर ने सभी समितियों से आग्रह किया कि प्रशासन की ओर से जारी सभी दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन किया जाए, ताकि शहर में शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल कायम रहे.

सुरक्षा और व्यवस्था पर निर्देश

  • विसर्जन मार्ग पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती होगी.
  • पूजा पंडालों और आसपास के क्षेत्रों की नियमित सफाई व कचरा प्रबंधन सुनिश्चित किया जाएगा.
  • बिजली और पानी की निरंतर आपूर्ति के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे.
  • प्रतिमा विसर्जन के दिन यातायात सुचारु बनाए रखने के लिए भी ठोस कदम उठाए जाएंगे.
  • मेयर डॉ. वसुंधरा लाल ने कहा कि प्रशासन और समितियों के संयुक्त प्रयास से इस वर्ष का दुर्गा पूजा महोत्सव भव्य और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होगा.

इसे भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव से पहले DM एक्टिव, 2 महत्वपूर्ण स्थलों का किया निरीक्षण

अन्य संबंधित खबरें: