
Bhagalpur News: शहर को हरा-भरा और खूबसूरत बनाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा है. गेंदखाना मैदान में पार्क और नेहरू मेमोरियल तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर प्रीबिड बैठक हुई, जिसमें एकमात्र संवेदक ने भाग लिया. कुल 3.52 करोड़ की यह परियोजना नगर निगम के लिए चुनौती भी है और उम्मीद भी.
गेंदखाना मैदान में पार्क निर्माण और नेहरू मेमोरियल तालाब के सौंदर्यीकरण को लेकर सोमवार को नगर निगम सभागार में प्रीबिड बैठक आयोजित हुई. इस बैठक में सिर्फ एक संवेदक ने हिस्सा लिया. निगम के अधिकारियों ने उसे पूरी परियोजना की तकनीकी व क्रियान्वयन से जुड़ी जानकारी दी. संवेदक ने कार्य से जुड़े कई तकनीकी सवाल पूछे, जिनका उत्तर अधिकारियों ने विस्तार से दिया.
12 अगस्त को खुलेगा टेंडर, तभी तय होगी कार्य एजेंसी
नगर निगम ने दोनों योजनाओं के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है. तकनीकी बिड खोलने की तिथि 12 अगस्त निर्धारित की गई है. इस दिन एजेंसियों द्वारा जमा कागजातों का मूल्यांकन किया जाएगा. जो एजेंसियां तकनीकी तौर पर योग्य होंगी, उनकी वित्तीय निविदा (फाइनेंसियल बिड) खोली जाएगी और फिर चयन किया जाएगा. टेंडर में भाग लेने की अंतिम तिथि 9 अगस्त रखी गई है.
पार्क निर्माण को मिलेगा एक साल, तालाब कार्य 6 माह में पूरा होगा
गेंदखाना मैदान में पार्क निर्माण के लिए 12 महीने का समय निर्धारित किया गया है, जबकि नेहरू मेमोरियल तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य 6 महीने में पूरा करने का लक्ष्य है. तालाब परियोजना की लागत 69 लाख 20 हजार रुपये है, जबकि पूरा प्रोजेक्ट 3 करोड़ 52 लाख रुपये का है. अधिकारियों का दावा है कि तय समयसीमा के भीतर कार्य पूरा कर शहरवासियों को एक नया पर्यावरणमूलक और सुंदर स्थल मिलेगा.
इसे भी पढ़ें-
20 अगस्त को भागलपुर पहुंचेंगी राष्ट्रपति मुर्मू, विश्वविद्यालयों में बढ़ी हलचल
भागलपुर में तीसरे फ्लाईओवर के लिए रेलवे ने GAD को दी मंजूरी, जानें कब से शुरू होगा काम
बिहार के इस दो जिलों में 7849 करोड़ से बनेगा मरीन ड्राइव, 1460 दिन में होगा निर्माण