
Vice President Election: आगामी उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर विपक्षी गठबंधन INDIA ने अपने उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश बी. सुदर्शन रेड्डी विपक्ष की ओर से चुनावी मैदान में उतरेंगे.
21 सितंबर को दाखिल करेंगे नामांकन
खरगे ने कहा कि बी. सुदर्शन रेड्डी 21 सितंबर को नामांकन भरेंगे. उनकी सीधी टक्कर एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन से होगी, जिनका नाम सत्ताधारी गठबंधन ने हाल ही में घोषित किया है.
इसे भी पढ़ें-सीपी राधाकृष्णन एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार; पीएम मोदी ने दी बधाई
कौन हैं बी. सुदर्शन रेड्डी
बी. सुदर्शन रेड्डी का लंबा और सम्मानजनक न्यायिक करियर रहा है. उन्होंने आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में जज के तौर पर शुरुआत की, इसके बाद गुवाहाटी हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बने और फिर सुप्रीम कोर्ट में न्यायाधीश के रूप में सेवाएं दीं. वे संविधान और मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिए हमेशा जाने जाते रहे हैं. अपने फैसलों में उन्होंने अक्सर गरीबों और वंचित वर्ग के पक्ष में आवाज बुलंद की.
विपक्ष का साझा उम्मीदवार
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि यह चुनाव केवल संवैधानिक पद का नहीं बल्कि एक वैचारिक लड़ाई है. सभी विपक्षी दल इस बात पर सहमत हुए हैं कि रेड्डी इस लड़ाई का सही चेहरा हो सकते हैं.
आपसी सहमति से लिया गया फैसला
रेड्डी के नाम पर टीएमसी सांसद डेरेक ओ’ब्रायन और डीएमके की कनिमोझी ने भी सहमति जताई. उनका कहना है कि विपक्ष ने ऐसा उम्मीदवार चुना है जो संविधान का सम्मान करता है. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी उनके नाम का समर्थन किया है. विपक्षी नेताओं का कहना है कि बीजेपी सिर्फ प्रतीकात्मक राजनीति कर रही है, जबकि विपक्ष ने देश की संवैधानिक मूल्यों की रक्षा को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवार उतारा है.
इसे भी पढ़ें-
राजनेता से राज्यपाल तक का सफर; कौन हैं सीपी राधाकृष्णन?
2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा
भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन
पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू