Featured Image

Vice Presidential Election: भारत के अगले उपराष्ट्रपति के लिए एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित किया है. यह घोषणा भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद की. वर्तमान में महाराष्ट्र के राज्यपाल के पद पर कार्यरत राधाकृष्णन, पहले झारखंड और तेलंगाना के राज्यपाल के रूप में भी सेवा दे चुके हैं.

प्रमुख नेताओं ने दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीपी राधाकृष्णन को बधाई देते हुए उनके लंबे सार्वजनिक जीवन और सामुदायिक सेवा के प्रति उनके समर्पण की सराहना की. पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि उन्होंने जमीनी स्तर पर व्यापक काम किया है. इसी तरह, गृह मंत्री अमित शाह ने भी उनके अनुभव और ज्ञान पर भरोसा जताते हुए कहा कि वे उच्च सदन की प्रतिष्ठा बढ़ाएंगे.

विपक्ष से भी मांगा जाएगा समर्थन

जेपी नड्डा ने कहा कि एनडीए इस चुनाव को निर्विरोध बनाने के लिए विपक्ष से भी समर्थन मांगेगा. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि सभी दल मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि चुनाव सर्वसम्मति से हो.

इसे भी पढ़ें-2 घंटे का सफर अब सिर्फ 40 मिनट में, NCR वालों को मिला पीएम मोदी का तोहफा

सीपी राधाकृष्णन: एक संक्षिप्त परिचय

सीपी राधाकृष्णन का राजनीतिक सफर काफी लंबा रहा है. उन्होंने 16 साल की उम्र में आरएसएस और जनसंघ से अपने जीवन की शुरुआत की. वे दो बार लोकसभा के सदस्य रह चुके हैं और 2003 से 2006 तक तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भी रहे.

चुनाव प्रक्रिया और गणित

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 21 अगस्त है. यदि विपक्ष अपना उम्मीदवार उतारता है, तो चुनाव 9 सितंबर को होगा. इस चुनाव में लोकसभा और राज्यसभा के सांसद वोट करते हैं. एनडीए के पास दोनों सदनों में पूर्ण बहुमत है, जिससे उनके उम्मीदवार की जीत लगभग तय है.

यह चुनाव जगदीप धनखड़ के स्वास्थ्य कारणों से अचानक इस्तीफा देने के बाद कराया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें-

भारत बनेगा अभेद्य किला; पीएम मोदी ने लाल किले से लॉन्च किया सुदर्शन चक्र मिशन

पीएम मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर युवाओं के लिए 1 लाख करोड़ की योजना की शुरू

लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन

अन्य संबंधित खबरें: