Featured Image

PM Modi Attire: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले की प्राचीर से 12वीं बार राष्ट्र को संबोधित किया. इस बार उनका परिधान कार्यक्रम से पहले ही चर्चा में आ गया. सफेद कुर्ता, नारंगी नेहरू जैकेट और पगड़ी शैली में नारंगी साफा, गले में तिरंगे का स्टोल—इन सबने उनके पारंपरिक लुक को और खास बना दिया.

हर कोने में तिरंगे की भावना

देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज 140 करोड़ भारतीय तिरंगे की भावना में डूबे हुए हैं. चाहे रेगिस्तान हो, हिमालय की चोटियां, समुद्र का किनारा या भीड़भाड़ वाले शहर—हर जगह एक ही जयघोष है: “हमारी मातृभूमि अमर रहे”.

विकसित भारत का विजन

अपने संबोधन से पहले पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं और ‘विकसित भारत’ का विज़न साझा किया. उन्होंने लिखा— “यह दिन सभी के जीवन में नया जोश और स्फूर्ति लेकर आए, ताकि विकसित भारत का सपना और तेज़ी से साकार हो.”

हर साल परंपरा और आधुनिकता का संगम

पिछले साल पीएम मोदी ने राजस्थानी ‘लेहरिया’ प्रिंट की पगड़ी पहनी थी, जिसमें संतरी, पीले और हरे रंग का सुंदर मेल था. हर साल की तरह इस बार भी उन्होंने परंपरा और आधुनिकता का अनोखा संगम पेश किया, जो फैशन और संस्कृति का संदेश देता है.

इसे भी पढ़ें-

लाल किले से ट्रंप के टैरिफ पर पीएम मोदी का पलटवार – ‘मोदी दीवार बनकर डटा है’

धोनी के फैसले से टूटा दिल, सहवाग का बड़ा खुलासा – तेंदुलकर ने ऐसे बदली सोच

आज 79वां स्वतंत्रता दिवस, लाल किले से पीएम मोदी का 12वां संबोधन

अन्य संबंधित खबरें: