Earthquake In Myanmar: म्यांमार में विनाशकारी भूकंप से चाराें ओर तबाही का मंजर है. इस भूकंप प्रभावित म्यांमार में भारत ने राहत और बचाव कार्य के लिए 80 एनडीआरएफ कर्मियों का दल भेजा है. इस दल में खोजी कुत्तों को भी शामिल किया गया है. म्यांमार में सहायता प्रदान करने के लिए मजबूत कंक्रीट कटर, ड्रिल मशीन, हथौड़े आदि जैसे भूकंप बचाव उपकरणों के साथ तैनात तब तक तैनात रहेगा, जबतक कि पूरी तरह से सहायता नहीं मिल जाती है. इस दल के आज देर शाम तक ही म्यांमार पहुंचने की उम्मीद है. भूकंप ने म्यांमार में ऐसी तबाही मचाई है कि 1000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

टीम में खोजी कुत्ते को भी कियाा शामिल.

शुक्रवार को आए भयंकर भूकंप ने म्यांमार को पूरी तरह से तबाह कर दिया है. करीब 2 हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं. NDRF की टीम को नेपीता के लिए रवाना करने की जानकारी विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने ट्वीट कर दी है. मदद के लिए जो अभियान चलाया है, उसका नाम ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ दिया गया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मिन आंग ह्लाइंग से की बात

बॉलीवुड की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने म्यांमार में सेना के नेतृत्व वाली सरकार के प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग से शनिवार को बात की. पीएम मोदी ने कहा, “भारत उनके देश में आए भीषण भूकंप से मची तबाही से निपटने के प्रयासों में उनके साथ एकजुटता से खड़ा है” मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखा, “म्यांमार के सीनियर जनरल महामहिम मिन आंग ह्लाइंग से बात की. विनाशकारी भूकंप में लोगों की मौत होने पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की. भारत एक निकट मित्र और एक पड़ोसी के रूप में इस कठिन समय में म्यांमार के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है.

” मोदी ने कहा कि भारत ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत प्रभावित क्षेत्रों में आपदा राहत सामग्री, मानवीय सहायता, तलाश एवं बचाव दल भेज रहा है. इस ऑपरेशन के तहत म्यांमार को 15 टन राहत सामग्री पहले ही पहुंचाई जा चुकी है.

NDRF बटालियन के कमांडेंट पीके तिवारी करेंगे टीम का नेतृत्व

अधिकारी के अनुसार, गाजियाबाद में स्थित 8वीं एनडीआरएफ बटालियन के कमांडेंट पीके तिवारी शहरी खोज और बचाव (यूएसएआर) टीम का नेतृत्व करेंगे. उन्होंने बताया कि एनडीआरएफ टीम अंतरराष्ट्रीय खोज एवं बचाव सलाहकार समूह (INSARAG) के मानदंडों के अनुसार म्यांमार में ढही संरचना की खोज एवं बचाव अभियान का काम करेगी. इसके लिए वह अपने साथ बचाव कुत्तों को भी साथ ले गई है. 

भारतीय सेना की मेडिकल टास्ट फोर्स रवाना

भारतीय सेना ने भी म्यांमार को राहत पहुंचाने के लिए कमर कस ली है. भारतीय सेना की 118 सदस्यीय मेडिकल टीम को मांडले के लिए रवाना कर दिया गया है. इसकी जानकारी विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर ने दी है. उन्होंने ट्वीट कर बताया, “भारतीय सेना की 118 सदस्यीय मेडिकल टास्क फोर्स की टीम आगरा से मांडले के लिए रवाना हो गई है.

यह टीम म्यांमार के लोगों को प्राथमिक चिकित्सा और आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने में सहायता करेगी.”

Google न्यूज़HelloCities24 फेसबुक पेज और HelloCities24 ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @HelloCities24

हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज हिंदी में सबसे पहले पढ़ें एचसी24 न्यूज़ पर. सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज वेबसाइट एचसी24 न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, पॉलिटिक्स, खेल, मनोरंजन से जुड़ी खबरें.

अन्य संबंधित खबरें: