Featured Image

Jammu & Kashmir: भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में आतंकियों की घुसपैठ की एक बार फिर कोशिश को नाकाम कर दिया है. एलओसी के पास बुधवार (13 अगस्त) सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक जवान शहीद हो गया. सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है. पिछले 13 दिनों में यह सेना और आतंकियों के बीच तीसरी मुठभेड़ है.

स्वतंत्रता दिवस से पहले पाकिस्तान भारत की जमीन पर आतंकी साजिश कर सकता है, लेकिन सेना ने इसके नापाक इरादों पर पानी फेर दिया. उरी में आतंकियों को घेर लिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने फायर खोला था.

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कई आतंकियों को ढेर किया गया

सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद कई आतंकियों को मार गिराया है. इसके अलावा सेना ने ऑपरेशन अखल और ऑपरेशन महादेव चलाया था, जिसमें 3 आतंकियों को मार गिराया गया था. ये आतंकवादी पाकिस्तान से ट्रेनिंग लेकर आए थे. ऑपरेशन के दौरान अब तक कई आतंकियों को ढेर किया जा चुका है.

इसे भी पढ़ें-राजस्थान हाई कोर्ट ने आवारा कुत्तों के खिलाफ सख्ती दिखाई, तत्काल कार्रवाई के दिए निर्देश

किश्तवाड़ जिले के दुल इलाके में 10 अगस्त को सुबह सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. भारतीय सेना के वाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट करके ऑपरेशन की जानकारी साझा की थी. खुफिया जानकारी के आधार पर अभियान के दौरान सेना के जवानों ने आतंकवादियों का सामना किया और गोलीबारी हुई.

भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सौ से अधिक आतंकियों को मार गिराया था और 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था. इसके बावजूद आतंकी बार-बार घुसपैठ की कोशिश में लगे रहते हैं, लेकिन सेना लगातार उन्हें नाकाम कर रही है.

इसे भी पढ़ें-

संसद में विपक्ष का हंगामा, फिर भी पास हुए 8 अहम विधेयक — जानें पूरी सूची

पीएम मोदी से दिल्ली में जल्द आमने-सामने मिलेंगे जेलेंस्की, फोन पर लंबी बातचीत

अन्य संबंधित खबरें: